Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Loveyatri Box Office Collection Day 1: आयुष शर्मा-वरीना हुसैन की लवयात्री ने पहले दिन 1 करोड़ 80 लाख की करी कमाई

Loveyatri Box Office Collection Day 1: आयुष शर्मा-वरीना हुसैन की लवयात्री ने पहले दिन 1 करोड़ 80 लाख की करी कमाई

Loveyatri box office collection Day 1 : सलमान खान के प्रोडक्शन में बनी आयुष शर्मा और वरीना हुसैन की फिल्म लवयात्री आज बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दे चुकी है. सलमान खान के जीजा अर्पिता खान के पति आयुष शर्मा की डेब्यू फिल्म लवयात्री पहले दिन करीब 5 करोड़ रुपए का बिजनेस कर बॉक्स ऑफिस पर शानदार ओपनिंग कर सकती है.

Advertisement
salman khan films aayush sharma warina hussain starrer loveyatri may be earn 5 crore on opening day
  • October 5, 2018 12:12 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. Loveyatri box office collection Day 1 : सलमान खान के प्रोडक्शन में बनी आयुष शर्मा और वरीना हुसैन की फिल्म लवयात्री आज 5 अक्टूबर 2018 को सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. आयुष शर्मा और वरीना हुसैन की रोमांस से भरपूर लवयात्री बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन से ही तहलका मचा रही है. फिल्म को लेकर थियेटर्स में दर्शकों के क्रेज को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि लवयात्री बॉक्स ऑफिस पर शानदार ओपनिंग कर सकती हैं. फिल्म समीक्षक सुमित कादल ने ट्वीट कर फिल्म के पहले दिन के कमाई की जानकारी दी है. लवयात्री ने पहले दिन लगभग 1.80 करोड़ रुपअ की कमाई की है.

आयुष शर्मा और वरीना हुसैन अपनी डेब्यू फिल्म लवयात्री से दर्शकों का दिल जीत रहे हैं. फिल्म समीक्षकों से भी लवयात्री को शानदार रिस्पॉन्स मिला है, जिसे लेकर ट्रेंड पंडितों का अनुमान है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 5 करोड़ के साथ शानदार ओपनिंग कर सकती हैं. खबर है कि लवयात्री देशभर में 1000 से 1200 स्क्रीन्स पर रिलीज की गई है. अब देखना यह है कि सलमान खान की बहन अर्पिता खान के पति आयुष शर्मा की फिल्म आयुष शर्मा और वरीना हुसैन की ये खूबसूरत लवस्टोरी दर्शकों को कितना पसंद आती है.

अभिराज मीनावाला के निर्देशन में बनी लवयात्री में गुजराती कल्चर को दिखाया गया है. फिल्म में आयुष शर्मा एक गुजराती लड़के का किरदार निभा रहे हैं, जिसे एक विदेश से आई खूबसूरत लड़की से प्यार हो जाता है. वो लड़की और कोई नहीं बल्कि वरीना हुसैन ही हैं. इसके अलावा फिल्म में रोनित रॉय और राम कपूर का दमदार अभिनय भी दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है. 

LoveYatri Review: इश्क के खुमार से सराबोर लव यात्री आयुष शर्मा की बड़े परदे पर दस्तक, जानिए कैसी है उनकी पहली मूवी

LoveYatri Review: पहले प्यार के खुमार की कहानी है वरीना-आयुष की लवयात्री

 

Tags

Advertisement