Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • सलमान खान के जीजा और लवयात्री के हीरो आयुष शर्मा का ट्विटर अकाउंट हैक, पत्नी आर्पिता खान ने दी जानकारी

सलमान खान के जीजा और लवयात्री के हीरो आयुष शर्मा का ट्विटर अकाउंट हैक, पत्नी आर्पिता खान ने दी जानकारी

सलमान खान के जीजा आयुष शर्मा का ट्विटर अकाउंट हैक हो गया है. अकाउंट हैक होने की जानकारी आर्पिता खान ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट शेयर कर दी है. बता दें कि, आयुष शर्मा और वरीना हुसैन की फिल्म हाल ही में रिलीज हुई है.

Advertisement
aayush sharma twetter account hacq
  • October 6, 2018 3:33 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. सलमान खान के जीजा और लवयात्री स्टार आयुष शर्मा का ट्विटर अकाउंट हैक हो गया है. अकाउंट हैक होने की जानकारी आयुष शर्मा की पत्नी और सलमान खान का बहन आर्पिता खान ने पोस्ट शेयर कर दी है. आर्पिता खान शर्मा ने पोस्ट शेयर करते हुए बता है कि, आयुष शर्मा का ट्विटर अकाउंट हैक हो गया है. हैकर ने गलत ट्विट भी किये हैं. हमारी टीम अकाउंट को सही करने में लगी है और हैकर का पता लगाने की कोशिश की जा रहा है. आर्पिता ने पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा प्लीज रीड.

बता दें कि, बीते कल आयुष शर्मा और वरीना हुसैन की फिल्म लवयात्री रिलीज हुई है. फिल्म को काफी पसंद किया जा रहा है. लवयात्री फिल्म से आयुष शर्मा ने बॉलीवुड डेब्यू किया है. फिल्म में आयुष की एक्टिंग को काफी पसदं किया जा रहा है. आयुष शर्मा की तरह ही उनकी हीरोइन वरीना हुसान ने भी लवयात्री से बॉलीवुड में कदम रखा है. दोनों स्टार की ये डेब्यू फिल्म है.

लवयात्री फिल्म सलमान खान के प्रोड्क्शन हाउस के बैनर तले बनी है. फिल्म की कहानी की बात करें तो लवयात्री गुजराती पृष्ठभूमि पर आधारित है. फिल्म के गानों को भी काफी पसंद किया जा रहा है. लवयात्री से अपनी फिल्मों करियर की शुरुआत करने वाले आयुष शर्मा का फिल्म रिलीज होते ही ट्विटर अकाउंट हैक होने से फैंस काफी दुखी हैं.

https://www.instagram.com/p/BoliQLihFYm/?hl=en&taken-by=arpitakhansharma

लवयात्री रिलीज से पहले सलमान खान ने सोनम कपूर के साथ छोगाडा पर डांस कर आयुष-वरीना को दीं शुभकामनाएं

आयुष शर्मा ने खोला राज, क्यों अर्पिता खान ने डिलीट की थी कैटरीना कैफ के साथ सलमान खान के मां की तस्वीर

Tags

Advertisement