बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. सलमान खान इन दिनों अपने जीजा आयुष शर्मा और एक्ट्रेस वारिना हुसैन की फिल्म लवरात्रि के प्रमोशन में बिजी हैं. सलमान खान वारिना हुसैन और आयुष शर्मा को फिल्म लवरात्रि से बॉलीवुड में लॉन्च कर रहे हैं. आज फिल्म 6 अगस्त को फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया है. ट्रेलर रिलीज के मौके पर लवरात्रि की पूरी टीम के साथ सलमान खान भी शामिल हुए थे. इस दौरान मीडिया से सलमान खान ने बात की.
एक रिपोर्टर ने सलमान खान से पुछा की आपका नवरात्रि का सबसे यादगार लहमा है- रिपोर्टर के इस सवाल पर सलमान बिना किसी झिझक के बोल हम दिल दे चुके समन मेरे लिए नवरात्र का सबसे यादगार लहमा रहा है खासकर ढोल बाजे. हम दिल दे चुके सनम सलमान खान की सुपरहिट फिल्म है. इस फिल्म में सलमान खान के साथ ऐश्वर्या राय है. सलमान खान और ऐश्वर्या एक समय में एक दूसरे को डेट कर रहे थे इनके प्यार के चर्चे चारों तरफ थे लेकिन दोनों का अफेयर अपनी मंजिल तक नहीं पंहुचा दो प्यार की खबरों के बाद इनके ब्रेकअप की खबरें भी काफी सुर्खियों में रही थी.
खैर जो भी सलमान खान के आज भी फिल्म हम दिल दे चुके सनम बहुत ही खास फिल्म रही है. हाल ही दस का दम शो में अनिल कपूर फिल्म फन्ने की खां की प्रमोशन के लिए आए थे. प्रमोशन के दौरान ऐश्वर्या का वीडियो और उनका नाम लेते ही उनके चेहरे पर मुस्कान आ गई थी.
वीडियो में देखिए कैसे पिता शाहरुख खान के नख्शे कदम पर चल रहे हैं बेटे आर्यन खान
wow momo ceo सागर दरयानी का कहना है कि इन कंपनियों की रणनीति की वजह…
दूसरे ग्रहों पर जीवन ढूंढना विज्ञान के लिए एक बड़ी चुनौती है। संभव है कि…
धामी सरकार 1 जनवरी 2025 से राज्य में यूसीसी लागू करेगी। हालांकि, निकाय चुनावों को…
बुलंदशहर से एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में दो ट्रैक्टर आपस में प्रतिस्पर्धा…
बता दें कि लेबनान में पिछले 2 साल से राष्ट्रपति का पद खाली था। इस…
नरेंद्र मोदी ने अपना पहला पॉडकास्ट रिकॉर्ड कर लिया है। अब जानना ये दिलचस्प है…