Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • लवरात्रि ट्रेलर लॉन्च पर सलमान खान को याद आईं हम दिल दे चुके सनम की ऐश्वर्या राय

लवरात्रि ट्रेलर लॉन्च पर सलमान खान को याद आईं हम दिल दे चुके सनम की ऐश्वर्या राय

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान इन दिनों अपने जीजा आयुष शर्मा और वारिना हुसैन को बॉलीवुड में लॉन्च कर रहे हैं. फिल्म के ट्रेलर रिलीज के मौके पर सलमान खान मीडिया ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि हम दिल चुके सनम फिल्म उनके लिए नवरात्रि का सबसे यादगार लमहा है.

Advertisement
Salman Khan says about Aishwarya Rai at Loveratri Trailer Launch
  • August 6, 2018 8:36 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. सलमान खान इन दिनों अपने जीजा आयुष शर्मा और एक्ट्रेस वारिना हुसैन की फिल्म लवरात्रि के प्रमोशन में बिजी हैं. सलमान खान वारिना हुसैन और आयुष शर्मा को फिल्म लवरात्रि से बॉलीवुड में लॉन्च कर रहे हैं. आज फिल्म 6 अगस्त को फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया है. ट्रेलर रिलीज के मौके पर लवरात्रि की पूरी टीम के साथ सलमान खान भी शामिल हुए थे. इस दौरान मीडिया से सलमान खान ने बात की.

एक रिपोर्टर ने सलमान खान से पुछा की आपका नवरात्रि का सबसे यादगार लहमा है- रिपोर्टर के इस सवाल पर सलमान बिना किसी झिझक के बोल हम दिल दे चुके समन मेरे लिए नवरात्र का सबसे यादगार लहमा रहा है खासकर ढोल बाजे. हम दिल दे चुके सनम सलमान खान की सुपरहिट फिल्म है. इस फिल्म में सलमान खान के साथ ऐश्वर्या राय है. सलमान खान और ऐश्वर्या एक समय में एक दूसरे को डेट कर रहे थे इनके प्यार के चर्चे चारों तरफ थे लेकिन दोनों का अफेयर अपनी मंजिल तक नहीं पंहुचा दो प्यार की खबरों के बाद इनके ब्रेकअप की खबरें भी काफी सुर्खियों में रही थी.

खैर जो भी सलमान खान के आज भी फिल्म हम दिल दे चुके सनम बहुत ही खास फिल्म रही है. हाल ही दस का दम शो में अनिल कपूर फिल्म फन्ने की खां की प्रमोशन के लिए आए थे. प्रमोशन के दौरान ऐश्वर्या का वीडियो और उनका नाम लेते ही उनके चेहरे पर मुस्कान आ गई थी.

https://www.instagram.com/p/BmIeIVADqGc/?taken-by=filmykiida

https://www.instagram.com/p/BmIc0rPnsE5/?taken-by=filmykiida

loveratri trailer: आयुष शर्मा और अर्पिता खान के नन्हे बेटे आहिल शर्मा ने सलमान खान के हाथ से छीना माइक, कहा- Stop it

Loveratri Trailer : सोशल मीडिया ट्रोल्स को सलमान खान ने दिया दबंग स्टाइल में जवाब, कहा- असली पहचान के साथ बात करो

वीडियो में देखिए कैसे पिता शाहरुख खान के नख्शे कदम पर चल रहे हैं बेटे आर्यन खान

https://youtu.be/AXyzPityj8I

 

Tags

Advertisement