Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • आयुष शर्मा और अर्पिता खान के नन्हे बेटे आहिल शर्मा ने सलमान खान के हाथ से छीना माइक, कहा- Stop it

आयुष शर्मा और अर्पिता खान के नन्हे बेटे आहिल शर्मा ने सलमान खान के हाथ से छीना माइक, कहा- Stop it

loveratri trailer : लवरात्रि ट्रेलर लॉन्च के दौरानआयुष शर्मा, एक्ट्रेस वारिना हुसैनस सलमान खान की बहन अर्पिता खान, सोहेल खान और सलमान खान समेत कई बड़े नेता मौजूद थे. साथ ही अर्पिता और आयुष के नन्हे आहिल शर्मा भी अपने पापा की पहली फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के दौरान आए थे. जहां उन्होंने स्टेज पर मामा सलमान खान के साथ जमकर मस्ती की.

Advertisement
loveratri trailer launch, Salman Khan loveratri promotion, Sakman Khan loveratri trailer launch, Salman Khan loveratri, Salman Khan slam to trollers, Salman Khan scold to trollers, Aayush Sharma loveratri, loveratri film, Warina Hussain loveratri, Warina Hussain
  • August 6, 2018 7:53 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई: हाल में ही सलमान खान के प्रोडक्शन तले बनी फिल्म लवरात्रि का ट्रेलर रिलीज हुआ. लवरात्रि ट्रेलर लॉन्च के दौरान सलमान खान, फिल्म के एक्टर और सलमान खान के बहनोई आयुष शर्मा, एक्ट्रेस वारिना हुसैन, सलमान खान की बहन अर्पिता खान समेत कई सितारे मौजूद रहे. इस कार्यक्रम में आयुष शर्मा और अर्पिता खान के बेटे आहिल शर्मा भी नजर आए जो प्रोग्राम में सलमान खान की गोदी में तभी कभी स्टेज पर मस्ती करते दिखाई दिए.

सलमान खान समेत सभी सितारे लवरात्रि फिल्म ट्रेलर लॉन्च के लिए स्टेज पर थे. इस खास मौके पर सलमान खान के भांजे आहिल शर्मा भी स्टेज पर थे. इस मौके पर सभी की निगाहे आहिल और सलमान खान पर टिकी थीं. स्टेज पर मौजूद आहिल जोर जोर से चिल्लाने लगे Stop it।! Stop it. दरअसल ट्रेलर लॉन्च के मौके पर लवरात्रि फिल्म की धुने ही बज रही थी जिसे लेकर आहिल कहने लगे कि चुप हो जाओ.

साथ ही स्टेज पर पापा आयुष शर्मा की गोदी में नन्हे आहिल शर्मा मामा सलमान खान के हाथ से माइक छीनते भी नजर आए. वहीं एक दूसरा वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसमे आहिल को सलमान खान ने अपनी गोदी में ले रहा है और सलमान खान आहिल के साथ डांस करते भी नजर आ रहे हैं.

इसके अलावा एक अन्य वीडियो सोशल मीडिया पर है जिसमें सलमान खान स्टेज पर बैठे हुए आहिल को किस तो कभी आंख मारते दिख रहे हैं. बता दें लवरात्रि फिल्म से आयुष शर्मा और एक्ट्रेस वारिना हुसैन बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं. सलमान खान द्वारा प्रोड्यूस लवरात्रि फिल्म को अभिराज मीनावाला डायरेक्ट कर रहे हैं.

https://www.instagram.com/p/BmIaB21hRSi/?hl=en&tagged=loveratri

https://www.instagram.com/p/BmIw3nJHbiJ/?hl=en&tagged=loveratri

https://www.instagram.com/p/BmIuD4PHYV4/?hl=en&tagged=loveratri

 

सोशल मीडिया ट्रोल्स को सलमान खान ने दिया दबंग स्टाइल में जवाब, कहा- असली पहचान के साथ बात करो

Loveratri Trailer Review: आयुष शर्मा- वारिना हुसैन की गुजराती लव स्टोरी जो नवरात्रि से लवरात्रि तक जाती है

Tags

Advertisement