बॉलीवुड डेस्क,मुंबई. Loveratri Teaser Celeb Reactions: सलमान खान के जीजा आयुष शर्मा और वरीना हुसैन की फिल्म ‘लवरात्रि’ का टीजर थोड़ी देर पहले ही रिलीज किया गया है. आयुष शर्मा और वरीना हुसैन की फिल्म ‘लवरात्रि’ के टीजर को सलमान खान ने अपने ट्विटर पेज पर शेयर कर रिलीज किया है. सलमान खान के होम प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही फिल्म लवरात्रि का टीजर रिलीज होने के साथ ही हिट भी हो गया है. लवरात्रि के टीजर को सेलिब्रिटी रिएक्शन भी मिलने शुरू हो गए हैं. आयुष शर्मा और वरीना हुसैन की लवरात्रि को लोगों के साथ-साथ सेलिब्रिटी भी काफी पसंद कर रहे हैं.
लवरात्रि के टीजर को पसंद करने के साथ-साथ सेलिब्रिटी भी आयुष शर्मा और वरीना हुसैन का बॉलीवुड में स्वैग से स्वागत भी करते नजर आ रहे हैं. जी हां वरुण धवन, दर्शन रावल, करण जौहर, रितेश देशमुख, वरीना हुसैन और फिल्म क्रिटीक रमेश बाला, मनीष पॉल, अर्पिता खान और अनिल कपूर ने लवरात्रि के टीजर का काफी बढ़ाई की है.
बता दें कि 1 मिनट का लवरात्रि टीजर बेहग रोमांटिक है. लवरात्रि के टीजर में आयुष शर्मा और वरीना हुसैन की लव स्टोरी बयां की गई है. जिसे खुद सलमान खान ने अपनी जुबां से बयां किया है. लवरात्रि के टीजर में आयुष शर्मा और वरीना हुसैन नवरात्रि के डांडिया फंक्शन के दौरान रोमांस करते नजर आ रहे हैं. टीजर में कॉलेज लाइफ की भी झलक दिखाई गई है. सलमान खान के होम प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही फिल्म लवरात्रि को अभिराज मिनावाला द्वारा निर्देशित किया गया है. इसके अलावा आयुष शर्मा और वरीना हुसैन की डेब्यू फिल्म लवरात्रि के सीन्स लंदन और गुजरात की लोकेशन में शूट किए गए हैं.
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि जब आलिया राहा को गोद में लेकर…
नितीश ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी आक्रमण का जमकर सामना किया और यादगार शतक जड़ा. नीतीश ने…
नए साल के जश्न को लेकर महाराष्ट्र में इस बार कुछ अहम बदलाव किए गए…
वैसे भी हम जैसे आम लोग गांव की गाय का दूध पीते हैं, जबकि कुछ…
आम भारतीयों से मनमोहन सिंह का पहला परिचय तब हुआ था जब उनके दस्तखत करेंसी…
उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षकों के लिए नया साल बड़ी राहत और खुशखबरी लेकर आ…