Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Loveratri Song Tera Hua: तेरा हुआ कहते ही आयुष शर्मा ने वरीना हुसैन को भर लिया अपनी बाहों में

Loveratri Song Tera Hua: तेरा हुआ कहते ही आयुष शर्मा ने वरीना हुसैन को भर लिया अपनी बाहों में

Loveratri Song Tera Hua: सलमान खान की फिल्म लवरात्रि से बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे सलमान के जीजा आयुष शर्मा और मॉडल एक्ट्रेस वरीना हुसैन का रोमांटिक गाना तेरा हुआ गुरुवार को रिलीज होने वाला है. इससे पहले आयुष शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम पर गाने का पोस्टर शेयर कर फैंस के दिलों में क्रेज बढ़ा दिया है. एक दूसरी की बांहों में नजर आ रही ये जोड़ी अपनी केमेस्ट्री के लिए खूब सुर्खियां लूट रही है.

Advertisement
aayush sharma warina hussain loveratri new song tera hua will out in 1 day
  • August 29, 2018 1:03 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. सलमान खान के जीजा आयुष शर्मा की पहली फिल्म लवरात्रि का तीसरा गाना तेरा हुआ को रिलीज होने में केवल एक दिन बाकी है.इससे पहले आयुष शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम पर गाने का मोशन पोस्टर शेयर कर अपने फैंस को गाने की हल्की झलक दे दी है. रोमांटिक लव एंथम तेरा हुआ आयुष और वरीना के प्यार को दिखाएगा. पोस्टर में ही दोनों एक दूसरे में खोए हुए नजर लग रहे है.

ब्लू डेनिम जैकेट में आयुष हैंडसम लवर लग रहे है तो और कढ़ाईदार रंगबिरंगे जैकेट में वरीना भी खूबसूरत नजर आ रही है. दोनों की केमेस्ट्री फिल्म की रिलीज से पहले ही चर्चा में आ गई है. हालांकि आयुष शादीशुदा और एक बेटे के पापा भी है लेकिन उनकी फीमेल फैन फॉलोइंग बढ़ गई है.

वहीं नीली आंखों वाली वरीना हुसैन फिल्म लवरात्रि से बॉलीवुड में डेब्यू कर रही है, लेकिन उनके चाहने वालों की भी कमी नहीं है. मॉडल-एक्ट्रेस वरीना इससे पहले कैडबरी चॉकलेट के एड में नजर आ चुकी है. सलमान खान के प्रोडक्शन में बनी लवरात्रि 5 अक्टूबर को रिलीज होगी. त्योहार के दिनों में सलमान अपनी फिल्म की रिलीज से डबल धमाका करने के लिए तैयार है. 

https://www.instagram.com/p/BnDUKLpH6aP/?hl=en&taken-by=aaysharma

Loveratri Song Akh Lad Jaave: गरबा के बाद डिस्क में वरीना हुसैन के साथ नजर आए आयुष शर्मा, बादशाह के गाने अख लड़ जावे पर किया झूम कर डांस

Loveratri Song Chogada: लवरात्रि का पहला गाना छोगडा रिलीज, आयुष शर्मा के साथ जमकर गरबा करती नजर आईं वरीना हुसैन

Tags

Advertisement