Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Loveratri Song RangTaari: हनी सिंह के रैप के साथ रिलीज हुआ आयुष शर्मा और वरीना हुसैन की फिल्म लवरात्रि का रंगतारी सॉन्ग

Loveratri Song RangTaari: हनी सिंह के रैप के साथ रिलीज हुआ आयुष शर्मा और वरीना हुसैन की फिल्म लवरात्रि का रंगतारी सॉन्ग

Loveratri Song RangTaari: आयुष शर्मा और वरीना हुसैन की फिल्म लवरात्रि का नया गाना रंगतारी रिलीज हो गया है. गाने में आयुष शर्मा धमाकेदार डांस करते नजर आ रहे हैं. सलमान खान के जीजा आयुष शर्मा और वरीना हुसैन लवरात्रि फिल्म से बॉलीवु़ड में डेब्यू करने जा रहे हैं. लवरात्रि फिल्म 5 अक्टूबर को रिलीज सिनेमाघरों में दस्तक दे रही है.

Advertisement
love-ratri-song-raantar
  • September 12, 2018 11:16 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुबई. सलमान खान के जीजा आयुष शर्मा और वरीना हुसैन की फिल्म लवरात्रि का आज नया गाना रंगतारी रिलीज हो गया है. गाना काफी धमाकेदार है गाने में आयुष शर्मा जबरदस्त डांस करते नजर आ रहे हैं. रंगतारी गाना आयुष शर्मा का पहला सोलो सॉन्ग है. रंगतारी गाने को फेमस रैपर यो यो हनी सिंह ने गाया है. हनी सिंह के अलावा इस गाने में तनिष्का बागची और शब्बीर अहमद ने अपनी खूबसूरत आवाज दी है. रंगतारी गाने से बॉलीवुड में यो यो हनी सिंह धमाकेदार वापसी कर रहे हैं. 

बता दें कि, इससे पहले फिल्म के तीन और गाने रिलीज किये जा चुके हैं, जिसमें चोगाड़ा, आंख लड़ जावे और ‘तेरा हुआ गाना है. इन तीनों गानों को काफी पसंद किया गया है. गाना रिलीज से पहले आयुष शर्मा ने गाने का टीजर रिलीज किया गया था. टीजर में आयुष शर्मा धमाकेदार एंट्री करते हुए जबरदस्त डांस करते नजर आ रहे हैं. लवरात्रि फिल्म से आयुष शर्मा और वरीना हुसैन अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत कर रहे हैं. गुजरात की पृष्ठभूमि पर आधारित लवरात्रि की कहानी आयुष शर्मा और वरीना हुसैन की प्रेम कहानी के इर्द गिर्द घूमती नजर आएगी. 

लवरात्रि फिल्म सलमान खान फिल्म्स के बैनर तले बनी इस फिल्म के निर्मिता सलमान खान हैं. फिल्म के डायरेक्टर अभिराज मिनावला ने किया है, जबकि फिल्म नीरेन भट्ट ने लिखी है. लवरात्रि फिल्म 5 अक्टूबर को रिलीज हो रही है. आयुष शर्मा और वरीना हुसैन इन दिनों अपनी फिल्म के प्रमोशन में जोरो शोरो से लगे हुए हैं.

Loveratri Song Tera Hua: सलमान खान के जीजा आयुष शर्मा और वरीना हुसैन की लवरात्रि का बेहद रोमांटिक सॉन्ग तेरा हुआ रिलीज

Loveratri Song Akh Lad Jaave: गरबा के बाद डिस्क में वरीना हुसैन के साथ नजर आए आयुष शर्मा, बादशाह के गाने अख लड़ जावे पर किया झूम कर डांस

Tags

Advertisement