Loveratri Poster: सलमान खान की होम प्रोडक्शन फिल्म लवरात्रि का नया पोस्टर रिलीज हुआ है. सलमान खान ने आयुष शर्मा की फिल्म लवरात्रि के ट्रेलर रिलीज डेट की भी घोषणा कर दी है. लवरात्रि से सलमान खान अपने जीजा यानि बहन अर्पिता के पति आयुष शर्मा और वरीना हुसैन का बॉलीवुड में डेब्यू कराने जा है. आयुष शर्मा और वरीना हुसैन की बॉलीवुड डेब्यू लवरात्रि 5 अक्टूबर नवरात्रि के मौके पर रिलीज हो रही है.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. सलमान खान के जीजा आयुष शर्मा और वरीना हुसैन की फिल्म ‘लवरात्रि’ का नया पोस्टर रिलीज हुआ है. लवरात्रि के पोस्टर को सलमान खान ने अपने इंस्टाग्राम और ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट किया है. इसके साथ ही सलमान खान ने आयुष शर्मा की डेब्यू फिल्म लवरात्रि के ट्रेलर रिलीज डेट की घोषणा भी की है. सलमान खान फिल्म्स प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही फिल्म लवरात्रि का ट्रेलर 6 अगस्त को रिलीज होगा.
बॉलीवुड के सुल्तान सलमान खान ने अपने ट्विटर पेज पर लवरात्रि के नए पोस्टर को शेयर कर हुए ट्रेलर रिलीज डेट का ऐलान किया है. हाल ही में ईद के मौके पर लवरात्रि का टीजर रिलीज किया गया था. लवरात्रि के टीजर में खुद सलमान खान ने अपनी आवाज इंट्रोडक्शन के तौर पर दी थी. लवऱात्रि का टीजर बेहद रोमांटिक था. लवरात्रि के टीजर में आयुष शर्मा और वरीना हुसैन की लव स्टोरी बयां की गई है. दोनों की लव स्टोरी को खुद सलमान खान ने सुनाया है.
सलमान खान के जीजा आयुष शर्मा की लवरात्रि 5 अक्टूबर 2018 को रिलीज हो रही है. सलमान खान के होम प्रोडक्शन यानि सलमान खान फिल्म्स के बैनर तले बन रही फिल्म लवरात्रि को अभिराज मिनावाला ने निर्देशित किया है.
9 Din main dekho #Loveratri ka trailer. 6th August! #LoveTakesOver@aaysharma @warina_hussain @abhiraj21288 @skfilmsofficial @tseries pic.twitter.com/dKcbMppncY
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) July 28, 2018
लवरात्रि का हिन्दू संगठन ने किया विरोध, सलमान खान को पीटने वाले को दो लाख के इनाम की घोषणा