बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास न्यूयॉर्क में चल रहे टेनिस चैंपियनशिप यूएस ओपन का लुफ्त उठाने से पहले दोनों एक रोमांटिक डिनर डेट पर गए. ऑल व्हाइट लुक में प्रियंका का स्टाइलिश लुक देख फैंस जितने एक्साइटेड दिखे उतने ही रोमांटिक निक जोनास और प्रियंका एक दूसरे का हाथ पकड़े हुए नजर आ रहे है.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास अपनी फैमिली के साथ न्यूयॉर्क में यूएस ओपन टेनिस चैंपियनशिप का मजा लेते दिखें. स्टेडियम में खेल देखने से पहले निक और प्रियंका एक दूसरे के साथ डिनर डेट पर गए. प्रियंका के न्यूयॉर्क अपार्टमेंट से बाहर निकलते हुए निक और प्रियंका एक दूसरे का हाथ थामे काफी प्यारे लग रहे थे.
इस डिनर डेट के लिए निक जहां कैज्युल लुक में दिखें, वहीं प्रियंका हमेशा की तरह स्टाइलिश और खूबसूरत नजर आईं. व्हाइट पेंसिल स्कर्ट के साथ रेड, व्हाइट एंड ब्लू क्रॉप टॉप के साथ प्रियंका ने व्हाइट हाई हील्स पहनी. अपने इस लुक को पूरा करने के लिए उन्होंने व्हाइट शर्ट के साथ ब्लैक हैंडबैग कैरी किया. निक और प्रियंका के अलावा उनके पीछे जो जोनास और उनकी गर्लफ्रेंड सोफी टर्नर भी नजर आए.
निक जोनास जिस तरह से प्रियंका चोपड़ा का हाथ पकड़े हुए नजर आ रहे हैं, उसे देख इनके फैंस अब इनकी जल्द शादी होते हुए भी देखना चाहते है. 18 अगस्त को दोनों ने रोका सेरेमनी में अपने रिश्ते को जैसे ही कंफर्म किया, सोशल मीडिया पर इन लवबर्डस को बधाई देने की बाढ़ सी आ गई. रोका सेरेमनी की खूबसूरत फोटो और वीडियो वायरल होने के बाद से ही दोनों की लग्जरी वेकेशन की फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई. खबर हैं कि दोनों इस साल अक्टूबर में हवाई में शादी कर सकते है.
https://www.instagram.com/p/BnU0TqtFKep/?taken-by=thejonasdiaries
https://www.instagram.com/p/BnU9rdfA_na/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_control
Photos: यूएस ओपन का लुत्फ उठाते प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास ने परिवार के साथ बिताया वक्त
https://www.youtube.com/watch?v=cSQZhaqtNIQ