Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण के बीच है कितनी अच्छी अंडरस्टैंडिंग, इस फोटो को देख हो जाएगा पक्का यकीन

रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण के बीच है कितनी अच्छी अंडरस्टैंडिंग, इस फोटो को देख हो जाएगा पक्का यकीन

Deepika Padukone Ranveer Singh Photos: विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के बाद अगर फैंस को किसी की शादी का इंतजार है तो वो है बॉलीवुड की हॉट जोड़ी दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह. दोनों की शादी की खबरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं लेकिन फिलहाल दोनों का शादी का प्लान नहीं हैं. दोनों ही अपने प्रोफेशन्ल लाइफ में बेहद बिजी है. लेकिन दोनों की पुरानी तस्वीरें इन दिनों वायरल हो रही हैं जिसमें दोनों की लवस्टोरी को साफ देखा जा सकता है.

Advertisement
Deepika Padukone Ranveer Singh
  • March 8, 2018 11:59 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. बॉलीवुड के हॉट कपल रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण शादी करने जा रहे हैं ऐसी खबरें इंटरनेट पर कई दिनों से वायरल हो रही हैं. लेकिन फैंस को दोनों को एक होते देखने के लिए अभी लंबा इंतजार करना होगा. फिलहाल दोनों का शादी करने का कोई इरादा नहीं हैं. रणवीर ने भी एक बयान में बताया कि अभी वो और दीपिका शादी नहीं कर रहे हैं. फैंस इस बात को सुनकर निराश तो जरुर हुए होंगे लेकिन रणवीर और दीपिका के फैंस उनकी पुरानी तस्वीरों को देखकर ही खुश है. दोनों की ये तस्वीरें सोशली मीडिया पर वायरल हो रही है. ये तस्वीरें 2016 की हैं जब दोनों ने साथ में पब्लिक अपीरेंयस देना शुरू किया. दोनों को पहली बार साथ में श्रीलंका में अपने दोस्त की शादी में देखा गया जहां दोनों ही एक दूसरे के साथ अच्छे लग रहे थे.

रणवीर और दीपिका की लवस्टोरी संजय लीला भंसाली के सेट से शुरू हुई. दोनों ने पहली बार फिल्म रामलीला में साथ काम किया और वहीं से इनके प्यार की शुरुआत हुई. बाजीराव मस्तानी में भी फैंस को एक बार फिर इन लवबर्डस की प्यार की झलक मिली. असल जिंदगी का प्यार फिल्म में काम आया और फिल्म और इनकी केमेस्ट्री दोनों ही हिट हुई. आखिरी बार दोनों फिल्म पद्मावत में दिखें. लंबे समय से दोनों एक दूसरे के साथ हैं. फिलहाल फैंस को बस इस बात का इंतजार है कि कब उनकी फेवरेट जोड़ी शादी करेगी. फिलहाल रणवीर सिंह गली ब्वॉय, सिंबा और 83 जैसी फिल्मों में काफी बिजी है. वहीं दीपिका पादुकोण ने फिलहाल कोई फिल्म साइन नहीं की है क्योंकि इस वक्त वो अपनी सेहत का ख्याल रख रही है.

https://www.instagram.com/p/Bf_5aoglkxF/?utm_source=ig_embed

https://www.instagram.com/p/Bf-U7khDkkY/?utm_source=ig_embed

https://www.instagram.com/p/Bf-J1mZH1lq/?utm_source=ig_embed

https://www.instagram.com/p/Bf7QDikF0Va/?utm_source=ig_embed

https://www.instagram.com/p/BgAID54Hxzh/?utm_source=ig_embed

रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण इस साल नहीं करेंगे शादी, ये रही वजह

Don 3 में दीपिका पादुकोण या प्रियंका चोपड़ा नहीं, कोई और होगी शाहरुख खान की हीरोइन

ओशो आचार्य रजनीश की जिंदगी पर करण जौहर बनाएंगे फिल्म, लीड रोल के लिए रणवीर सिंह होंगे पहली पसंद

https://www.youtube.com/watch?v=bD1gepaUZms

Tags

Advertisement