Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • बड़ी दिलचस्प है शशि कपूर की लव स्टोरी, विदेशी एक्ट्रेस को दे बैठे थे दिल

बड़ी दिलचस्प है शशि कपूर की लव स्टोरी, विदेशी एक्ट्रेस को दे बैठे थे दिल

शशि कपूर का 79 की उम्र में मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में निधन हो गया. मंगलवार को उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. दिवंगत नेता शशि कपूर हिंदी सिनेमा जगत के हैंडसम अभिनेताओं में से एक थे. लड़कियां उनकी एक झलक पाने के लिए उतावली रहती थीं. लेकिन शशि कपूर का दिल एक विदेशी एक्ट्रेस जेनिफर केंडल पर आया.

Advertisement
Shashi kapoor
  • December 4, 2017 8:20 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्लीः लंबी बीमारी के बाद शशि कपूर ने मुंबई में 79 की उम्र में आखिरी सांस ली. अपने बेहतरीन अभिनय व दमदार डायलॉग्स से लोगों के मन में छाप छोड़ने वाले शशि कपूर अपने जमाने के हैंडसम अभिनेताओं में से एक थे. लड़कियां उन पर जान छिड़कती थीं उनकी एक झलक पाने के लिए घंटों इंतजार भी करती थीं. लेकिन शशि कपूर का दिल एक विदेशी एक्ट्रेस जेनिफर केंडल पर आया था. शशि कपूर ने जेनिफर के साथ अपनी लव स्टोरी खुद शेयर की थी. उन्होंने खुद बताया था कि कैसे जेनिफर के साथ उनका प्यार परवान चढ़ा. आइए उन्हीं के शब्दों में जानते हैं विदेशी एक्ट्रेस जेनिफर केंडल के साथ उनके प्यार के किस्से.

शशि कपूर ने बताया था कि, उन्होंने जेनिफर को पहली बार थिएटर में बैठे देखा था. जेनिफर उनका प्ले देखने आई थीं. बात 1956 की है. शशि कपूर कलकत्ता में एंपायर नाम के एक बेहद खूबसूरत थिएटर में अपने शो कर रहे थे. उनका प्ले चार हफ्ते तक चलने वाला था. हालांकि उनके अच्छे परफॉर्म करने के चलते शो को आगे जारी रखने के लिए कहा गया. इसका मतलब यह था कि वहां परफॉर्म करने वाली अगली कंपनी यानी जियोफ्री केंडल की शेक्सपियराना इंटरनैशनल थिएटर कंपनी को इंतजार करना पड़ा. इसलिए वे लोग शशि कपूर का प्ले देखने आते थे. शशि कपूर ने बताया कि वह अक्सर इस खूबसूरत लड़की (जेनिफर) को एक ही पंक्ति में बैठे हुए देखा करते थे. फिर उन्हें पता चला कि वह मिस्टर केंडल की बेटी जेनिफर हैं.

शशि ने आगे बताया कि उनके ग्रुप में उनका एक चचेरा भाई शुभिराज भी था. वह एक जानामाना टीवी आर्टिस्ट थे. शशि उनके रास गए और बोले , ‘चलो उससे जाकर मिलते हैं. जिस पर शशि के भाई ने वादा किया वह शशि और जेनिफर की मुलाकात का अरेंजमेंट कर देगा. जिसके बाद वह दोनों एंपायर थिअटर के पीछे एक खूबसूरत होटल में मिले. शशि कपूर के मुताबिक वे बहुत नर्वस थे, उन्हें पसीना आ रहा था. उन्होंने बताया कि उस वक्त तक उनकी कोई गर्लफ्रेंड नहीं थी. वह कहते हैं कि वे भी क्या दिन थे. क्या आजकल ऐसा होना आसामान्य नहीं माना जाएगा. शुभिराज ने उनका परिचय कराया. शशि आगे बताते हैं कि जेनिफर ने उनकी ओर देखा और पूछा कि ‘तुम क्या हो?’. जेनिफर कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रही थीं लेकिन शशि इसमें ही खुश थे. उन्होंने कहा कि मुलाकात में कुछ जादुई सा नहीं हुआ. लेकिन धीरे-धीरे जेनिफर का ग्रुप उन्हें प्ले देखने के लिए बुलाने लगीं. वह नजदीक आने लगे. उन्होंने कहा कि वह नजदीक आने लगे. यह एक मोर्चा था, जहां मैं हार गया था. शशि कपूर ने कहा कि उनके कई दोस्त और घरवाले कहने लगे थे, कि शशि के पर कतर दिए गए. अभी तो शशी ने उड़ना भी नहीं सीखा था.

यह भी पढ़ें- जानिए उस दौर की कहानी, जब अमिताभ बच्चन के लिए गॉडफादर बन गए थे शशि कपूर

यह भी पढ़ें-तो नहीं होता शशि कपूर के हिस्से में ये डायलॉग- मेरे पास मां है

https://youtu.be/RGiCs_PlJXA

https://youtu.be/3ty_WwOm71A

 

Tags

Advertisement