Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • लव सोनिया में दमदार रोल में नजर आएंगी ऋचा, देह व्यपार पर आधारित फिल्म 14 सितंबर को होगी रिलीज

लव सोनिया में दमदार रोल में नजर आएंगी ऋचा, देह व्यपार पर आधारित फिल्म 14 सितंबर को होगी रिलीज

ऋचा चड्ढा, मृणाल ठाकुर, मनोज वायपेयी और राजकुमार राव की अपकमिंग फिल्म लव सोनिया की रिलीज डेट का हुआ ऐलान फिल्म 14 सितंबर को रिलीज होगी. फिल्म देह व्यापार पर आधारित है. फिल्म लव सोनिया को तबरेज नूरानी ने डायरेक्ट की है.

Advertisement
Love Sonia new poster out Richa Chadda film Release on 14 Septmber 2018
  • August 22, 2018 4:51 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. ऋचा चड्ढा ने सोशल मीडिया पर अपनी अपकमिंग फिल्म का पोस्टर जारी किया है साथ ही फिल्म की रिलीज डेट का भी ऐलान किया है. फिल्म लव सोनिया 2018 की अपकमिंग फिल्म है. फिल्म में ऋचा चड्ढा माधुरी का किरदार निभाएंगी. यह फिल्म देह व्यापार पर आधारित फिल्म है. फिल्म पोस्टर में ऋचा के अलावा मनोज वाजपेयी और राजकुमार का राव का भी लुक सामने आया है. मनोज का फिल्म में फैजल के किरदार में नजर आएंगे. वहीं राजकुमार राव फिल्म में मनीष के किरदार में अपनी शानदार एक्टिंग करते हुए नजर आएंगे.

बता दें कि फिल्म में ऋचा चड्ढा के साथ मृणाल ठाकुर, मनोज वायपेयी, राजकुमार राव, अनुपम खेर, आदिल हुसैन आदि कलाकार लीड रोल में हैं. फिल्म में मृनाल ठाकुर सोनिया नाम की लड़की का किरदार निभाएंगी. फिल्म 14 सितंबर 2018 को रिलीज होगी. 

फिल्म लव सोनिया की कहानी एक ग्रामीण युवा लड़की सोनिया कि है. जो अपनी बहन को बचाने के लिए देह व्यापार में फंस जाती है. जिसके बाद उसकी जिंदगी उथल पुथल हो जाती है. फिल्म की शूटिंग जयपुर, मुंबई, हांगकांग और लॉस एंजिलिस में की गई है. यह फिल्म काफी बोल्ड है साथ ही फिल्म में समाज में फैले देह व्यापार को उजागर किया है कि किस से ग्रामीण लड़कियों को धोखे से देह व्यापार में फंसाया जाता है.

https://www.instagram.com/p/Bmxb2AcB78t/?taken-by=therichachadha

Shocking: पलटन एक्ट्रेस ईशा गुप्ता का ट्विटर अकाउंट हैक

Ishqeria Motion Poster: इश्केरिया का मोशन पोस्टर रिलीज, ऋचा चड्ढा के इस कमाल के डायलॉग को सुन छूट जाएगी हंसी

लव रंजन की फिल्म दे दे प्यार दे में अजय देवगन के साथ रकुल प्रीत सिंह और तब्बू आएंगी नजर, रिलीज डेट का भी ऐलान

https://youtu.be/D8eH9cX5P94

 

Tags

Advertisement