Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • LOVE ME Teaser: गर्लफ्रेंड बंदगी कालरा संग रोमांटिक हुए पुनीश शर्मा ने कहा- लव मी

LOVE ME Teaser: गर्लफ्रेंड बंदगी कालरा संग रोमांटिक हुए पुनीश शर्मा ने कहा- लव मी

बिग बॉस 11 में एक दूसरे के प्यार में पड़े पुनीश शर्मा और बंदगी कालरा लव मी म्यूजिक वीडियो में नजर आने वाले हैं जिसका टीजर आ गया है. अपने रोमांस से चर्चा बटोर चुके दोनों गाने में भी अपने हॉट रोमांस का तड़का लगा रहे है. मीत ब्रदर्स और खुशबू गरेवाल की आवाज में लव मी सॉन्ग को और भी ज्यादा हॉट बना देगा पुनीश और बंदगी का हॉट हॉट डांस.

Advertisement
puneesh bandagi love me teaser out
  • August 1, 2018 12:40 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. सलमान खान के शो बिग बॉस 11 में एक दूसरे के प्यार में डूबे पुनीश शर्मा और बंदगी कालरा का पहला म्यूजिक वीडियो लव मी का टीजर रिलीज हो गया है. लव मी टीजर में दोनों फिर से एक दूसरे के प्यार में डूबे नजर आ रहे है. दोनों एक बार फिर से रोमांटिक अंदाज में फैंस को एंटरटेन करने आ रहे है. पुनीश बंदगी के अलावा म्यूजिक वीडियो में खुशबू गरेवाल अपनी आवाज के साथ लुक से जलवा बिखेरने आ रही है.

ब्लैक शॉर्ट हॉट पैंट में बंदगी के कातिलाना अदाए देख पुनीश के साथ साथ उनके चाहने वाले भी उनपर मर मिटेंगे. तो पुनीश का सूट बूट डैपर लुक देख उनकी फीमेल फैंस भी दीवानी हो जाएंगी. बिग बॉस 11 में बतौर कॉमनर एंट्री किए पुनीश और बंदगी को पहली नजर में ही एक दूसरे के लिए प्यार जाग गया. बेड शेयर करने के साथ बाथरुम रोमांस तक पुनीश और बंदगी का प्यार बिग बॉस 11 के घर के बाहर दोनों का रोमांस खूब पसंद किया गया लेकिन कुछ लोगों को ये खटका भी. 

मीत ब्रदर्स द्वारा कंपोज लव मी गाने के साथ पुनीश और बंदगी प्यार के साथ रोमांटिक हॉट केमेस्ट्री भी सभी को अपना दीवाना बना देगी. बिग बॉस 11 के घर से बाहर निकल पुनीश और बंदगी ने घर के बाहर भी खूब पॉप्युलारिटी बटोरी. सलमान खान के शो बिग बॉस से बाहर निकल प्रतिभागियों की किस्मत बदल जाती है. पुनीश और बंदगी भी अब इस लिस्ट में जुड़ गए है. अभी तो फिलहाल टीजर आया है और टीजर में ही दोनों आग लगा रहे हैं. पूरा गाना रिलीज होने के लिए उनके फैंस को अभी थोड़ा इंतजार करना होगा.

https://www.instagram.com/p/Bl4y5d4FVNI/?hl=en&taken-by=harmeet_meetbros

लव मी गाने की रिलीज से पहले पुनीश शर्मा के साथ बंदगी कालरा का सामने आया ये रोमांटिक लुक

सलमान खान के चाहने वालों के लिए खुशखबरी, इस तारीख से शुरू होगा बिग बॉस सीजन 12

Tags

Advertisement