बॉलीवुड डेस्क, मुबंई. बिग बॉस 11 के कंटेस्टेंट पुनिश शर्मा और बंदगी कालरा का नया वीडियो सॉन्ग लव मी रिलीज हो गया है. गाने में पुनिश बंदगी की जबरदस्त केमेस्च्री नजर आ रही है. लव मी गाने को मीत बद्रर्स और खूशबू ग्रेवाल ने गाया है. लव मी सॉन्ग में पुनिश और बंदगी का ग्लैमरस लुक नजर आ रहा है. लव मी गाने में जबरदस्त म्यूजिक है जिसे काफी पसंद किया जा रहा है. लव मी सॉन्ग रोमांटिक गाना है.
बता दें कि, गाने रिलीज होने से पहले पुनिश बंदगी ने अपने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर कर बताया कि गाना रिलीज होने वाला है. पोस्टर में पुनिश बंदगी और उनके साथ मीत बर्द्रस बैठे हुए हैं. पोस्टर में पुनिश काफी स्मार्ट नजर आ रहे हैं वहीं बंदगी काफी बोल्ड लुक में नजर आ रही हैं. दोनों कपल के आजू बाजू में मीत बर्द्रस बैठे हुए हैं, साख ही पोस्टर के नीचे लव मी सॉन्ग के सितारों के नाम लिखे हुए हैं.
गौरतलब है कि लव मी सॉन्ग को लेकर पुनिश बंदगी लंबे समय से अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर गाने के मोशम पोस्टर शेयर कर थे. जिसे उनके फैंस काफी पसंद कर रहे थे. मोशन पोस्टर में बंदगी कालरा और पुनिश शर्मा की जबरदस्त केमेस्ट्री नजर आ रही थी. मोशन पोस्टर में म्यूजिक के साथ पुनिश और बंदगी एक दूसरे की आंखों में आंखें डाले नजर आ रहे थे.
पोस्टर शेयर कर पुनिश बंदगी अपने फैंस को गाने के लिए एक्साइटेड कर रहे थे. गाने को लेकर फैंस सोशल मीडिया पर पोस्ट कर गाने का बेस्ब्री से इंतजार करते नजर आ रहे हैं. पुनिश बंदगी बिग बॉस के घर में मिले थे, और दोनों में प्यार हो गया था. पुनिश बंदगी अक्सर बिग बॉस के घर में एक दूसरे के करीब नजर आते रहते थे. खबरों की माने तो पुनिश बंदगी लिवइन में रह रहें हैं और साल के अंत तक शादी के बंधन में बंध जाएंगें.
लव मी गाने की रिलीज से पहले पुनीश शर्मा के साथ बंदगी कालरा का सामने आया ये रोमांटिक लुक
लव मी गाने के फर्स्ट लुक में बिग बॉस 11 फेम बंदगी कालरा और पुनीश शर्मा का दिखा ग्लैमरस अंदाज
ग्राम प्रधान के बेटे समेत आधा दर्जन लोगों ने मोबाइल चोरी का आरोप लगाते हुए…
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट से बाहर…
जहां एक तरफ सोशल मीडिया के फायदे हैं, तो दूसरी तरफ इसके नुकसान भी हैं.…
सिडनी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की टीम सिर्फ 181 रन बना पाई। भारतीय गेंदबाजों की शानदार…
'द कपिल शर्मा शो' फेम एक्ट्रेस उपासना सिंह ने हाल ही में अपने पर्सनल और…
एक महिला जमीन विवाद की शिकायत करने डीएसपी रामचंद्रप्पा के दफ्तर पहुंची थी। लेकिन यहां…