Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Love Me Song: लव मी गाना रिलीज, पुनीश शर्मा के साथ बंदगी कालरा की रोमांटिक केमिस्ट्री पर हो जाएंगे फिदा

Love Me Song: लव मी गाना रिलीज, पुनीश शर्मा के साथ बंदगी कालरा की रोमांटिक केमिस्ट्री पर हो जाएंगे फिदा

Love Me Song: बिग बॉस 11 कंटेस्टंट पनिश शर्मा और बंदगी कालरा वीडियो सॉन्ग लव मी रिलीज हो गया है. गाने में पुनिश और बंदगी की जबरदस्त केमेस्ट्री नजर आ रही है. लव मी सॉन्ग को मीत बर्द्रस और खूशबू ग्रेवाल ने गाया है. लव मी गाने को काफी पसंद किया जा रहा है.

Advertisement
love-me-song
  • August 6, 2018 11:50 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुबंई. बिग बॉस 11 के कंटेस्टेंट पुनिश शर्मा और बंदगी कालरा का नया वीडियो सॉन्ग लव मी रिलीज हो गया है. गाने में पुनिश बंदगी की जबरदस्त केमेस्च्री नजर आ रही है. लव मी गाने को मीत बद्रर्स और खूशबू ग्रेवाल ने गाया है. लव मी सॉन्ग में पुनिश और बंदगी का ग्लैमरस लुक नजर आ रहा है. लव मी गाने में जबरदस्त म्यूजिक है जिसे काफी पसंद किया जा रहा है. लव मी सॉन्ग रोमांटिक गाना है.

बता दें कि, गाने रिलीज होने से पहले पुनिश बंदगी ने अपने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर कर बताया कि गाना रिलीज होने वाला है. पोस्टर में पुनिश बंदगी और उनके साथ मीत बर्द्रस बैठे हुए हैं. पोस्टर में पुनिश काफी स्मार्ट नजर आ रहे हैं वहीं बंदगी काफी बोल्ड लुक में नजर आ रही हैं. दोनों कपल के आजू बाजू में मीत बर्द्रस बैठे हुए हैं, साख ही पोस्टर के नीचे लव मी सॉन्ग के सितारों के नाम लिखे हुए हैं.

गौरतलब है कि लव मी सॉन्ग को लेकर पुनिश बंदगी लंबे समय से अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर गाने के मोशम पोस्टर शेयर कर थे. जिसे उनके फैंस काफी पसंद कर रहे थे. मोशन पोस्टर में बंदगी कालरा और पुनिश शर्मा की जबरदस्त केमेस्ट्री नजर आ रही थी. मोशन पोस्टर में म्यूजिक के साथ पुनिश और बंदगी एक दूसरे की आंखों में आंखें डाले नजर आ रहे थे.

पोस्टर शेयर कर पुनिश बंदगी अपने फैंस को गाने के लिए एक्साइटेड कर रहे थे. गाने को लेकर फैंस सोशल मीडिया पर पोस्ट कर गाने का बेस्ब्री से इंतजार करते नजर आ रहे हैं. पुनिश बंदगी बिग बॉस के घर में मिले थे, और दोनों में प्यार हो गया था. पुनिश बंदगी अक्सर बिग बॉस के घर में एक दूसरे के करीब नजर आते रहते थे. खबरों की माने तो पुनिश बंदगी लिवइन में रह रहें हैं और साल के अंत तक शादी के बंधन में बंध जाएंगें.

https://www.instagram.com/p/BmGmAOQHsJp/?hl=en&taken-by=puneesh4353

लव मी गाने की रिलीज से पहले पुनीश शर्मा के साथ बंदगी कालरा का सामने आया ये रोमांटिक लुक

लव मी गाने के फर्स्ट लुक में बिग बॉस 11 फेम बंदगी कालरा और पुनीश शर्मा का दिखा ग्लैमरस अंदाज

https://youtu.be/_4JHilWLjZo

Tags

Advertisement