Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Love Aaj Kal Sequel Kartik Aaryan First Look: इम्तियाज अली की फिल्म लव आज कल के सीक्वल से सामने आया कार्तिक आर्यन का फर्स्ट लुक

Love Aaj Kal Sequel Kartik Aaryan First Look: इम्तियाज अली की फिल्म लव आज कल के सीक्वल से सामने आया कार्तिक आर्यन का फर्स्ट लुक

Love Aaj Kal sequel kartik aaryan First Look:फिल्म लव आज कल 2 या लव आज कल सीक्वल से कार्तिक आर्यन का फर्स्ट लुक सामने आया है. इस फिल्म के लिए बताया जा रहा है कि वह उदयपुर में हैं. बता दें सारा अली खान भी लीड रोल में हैं. फिल्म 14 फरवरी 2020 में रिलीज होगी.

Advertisement
Love Aaj Kal sequel kartik aaryan First Look
  • April 19, 2019 6:12 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. कार्तिक आर्यन इन दिनों इम्तियाज अली की फिल्म लव आज कल 2 या लव आज कल सीक्वल में बिजी हैं. इस फिल्म से कार्तिक आर्यन का फर्स्ट लुक सामने आया है. जिसमें वह स्कूल यूनिफॉर्म में नजर आ रहे हैं. इन दिनों वह फिल्म की शूटिंग में सारा अली खान के साथ उदयपुर में बिजी चल रहे हैं. इससे पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुई थी जिसमें कार्तिक आर्यन अपने लुक को छुपाते नजर आ रहे थे.

सोशल मीडिया पर कार्तिक आर्यन की फोटो वायरल हो रही है जिसमें वह स्कूटर पर बैठे नजर आ रहे हैं. उन्होंने स्कूल की ड्रेस पहनी हुई है जिसमें उनकी स्कूल की वर्दी बिखरी सी लग रही है. बताया जा रहा है कि ये इम्तियाज अली की फिल्म के लिए है. बता दें इम्तियाज अली की फिल्म लव आज कल सीक्वल में कार्तिक आर्यन और सारा अली खान मुख्य भूमिका में हैं. इससे पहले दीपिका पादुकोण और सैफ अली खान की जोड़ी पहली फिल्म में नजर आई थी.

https://www.instagram.com/p/BwbdEU9A-U5/?utm_source=ig_embed

बता दें इससे पहले कार्तिक आर्यन की एक वीडियो सामने आई थी जिसमें फ्रेंच वियर्ड में वह नजर आ रहे थे. साथ ही उन्होंने ब्लैक ब्लेजर और पैंट पहनी हुई थी. जिस वीडियो में वह खुद को मीडिया से छिपाती नजर आ रही थी.

https://www.youtube.com/watch?v=-SmYpl_JuIE

लव आज कल सीक्वल में कार्तिक आर्यन और सारा अली खान के साथ इम्तियाज अली की इस मोस्ट अवेटिड फिल्म में रणदीप हुड्डा भी लीड रोल में नजर आएंगे. रणदीप हुड्डा काफी दिनों किसी फिल्म में नजर आने वाले हैं. ये फिल्म 2020 में 14 फरवरी यानी वेलेंटाइन डे के मौके पर रिलीज होगी.

https://www.youtube.com/watch?v=-SmYpl_JuIE

कुछ दिनों पहले ही कार्तिक आर्यन और सारा अली खान की एक रोमांटिक फोटो भी सोशल मीडिया पर सामने आई थी. जिसमें सारा अली खान कार्तिक के कंधे पर सिर रखे नजर आ रही थी. ये फिल्म रोमांटिक होगी जिसके लिए फैंस अभी से काफी इंतजार कर रहे हैं.

https://www.instagram.com/p/BwbdEU9A-U5/?utm_source=ig_embed

https://www.instagram.com/p/BwTY5fYloVz/

https://www.instagram.com/p/Bwb-uorjfTT/

https://www.instagram.com/p/Bwb-IY9F-zo/

https://www.instagram.com/p/Bwb9Xmml0aQ/

https://www.instagram.com/p/Bwb8K5Fga74/

Sara Ali Khan Revelation: OMG बॉलीवुड इंडस्ट्री छोड़ क्या राजनीति में कदम रखने जा रही हैं सारा अली खान!

Tags

Advertisement