बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. साल 2009 में रिलीज हुई सैफ अली खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म लव आज कल की सीक्वल को लेकर पिछले काफी दिनों चर्चाओं का बाजार गर्म है. इस बीच खबर यह भी आई थी कि लव आज कल की सीक्वल में सैफ की बेटी सारा अली खान नजर आ सकती हैं. वहीं फिल्म में खुद सैफ अली खान भी नजर आएंगे. इतना ही नहीं कहा यह भी जा रहा था कि लव आज कल की सीक्वल में सैफ अली खान बेटी सारा अली खान की पिता का ही किरदार निभा रहे हैं, लेकिन अब सारा अली खान ने इस सभी खबरों को खारिज करते हुए गलत बताया है.
दरअसल, मशहूर एंटरटेनमेंट वेबसाइट बॉलीवुड हंगामा को दिए एक इंटरव्यू में सारा अली खान ने इस सभी खबरों को सिरे से खारिज कर दिया है. इंटरव्यू के दौरान जब सारा से लव आज कल की सीक्वल में सैफ और उनके बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने इसे गलत बताया है. वहीं सैफ अली खान ने भी इस खबर को खारिज कर दिया है. सैफ अली खान ने एक इंटरर्व्यू के दौरान कहा कि उन्हें तो खुद नहीं पता कि वो लव आज कल में सारा के पिता का रोल प्ले कर रहा हूं.
सारा ने अपने इंटरव्यू में यह भी कहा कि वो अब्बा यानि सैफ अली खान के साथ काम जरूर करना चाहती हैं, लेकिन फिल्म की स्क्रीप्ट अच्छी होनी चाहिए. फिल्म में उनका किरदार भी अच्छा होना चाहिए. बता दें कि हाल ही में सारा अली खान रोहित शेट्टी की फिल्म सिंबा में नजर आई हैं. सिंबा में सारा अली खान एक्टर रणवीर सिंह के साथ रोमांस करती दिखीं.
NCRB के आंकड़ों के मुताबिक हमारे देश में हर घंटे 3 महिलाओं के साथ रेप…
उत्तर प्रदेश के लखनऊ में आज यानी 6 जनवरी को ITV नेटवर्क की ओर से…
दिल-लुमिनाटी टूर इतिहास में किसी पंजाबी संगीत कलाकार द्वारा किया गया सबसे बड़ा उत्तरी अमेरिकी…
साल 2025 की शुरुआत कई धमाकेदार फिल्मों के साथ होने वाली है। बता दें जनवरी…
सर्दियों के मौसम में ठंड और शुष्क हवा के कारण त्वचा में नमी की कमी…
मेट्रो ट्रेन रोजमर्रा की जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुकी है। वहीं इसे और सुगम…