Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • look back 2024: इस साल बॉलीवुड फिल्मों के इन गानों ने इंटरनेट पर मचाया तहलका, अब भी लोगों की जुबां पर हैं बरकरार

look back 2024: इस साल बॉलीवुड फिल्मों के इन गानों ने इंटरनेट पर मचाया तहलका, अब भी लोगों की जुबां पर हैं बरकरार

बॉलीवुड की कई फिल्में अपनी कहानी के साथ-साथ गानों के लिए भी काफी जानी जाती हैं। इस साल भी ऐसी कई फिल्में हैं, जिन्होंने लोगों को दिलों में अपनी छाप छोड़ दी है। बॉक्स ऑफिस पर इस साल कई बड़ी फिल्में रिलीज हुई, लेकिन साथ में गानों का भी क्रेज पूरा बरकार रहा। बॉलीवुड फिल्मों के गाने दर्शकों की जुबां के साथ -साथ दिलों में बस गए हैं।

Advertisement
songs of Bollywood films
  • December 31, 2024 10:21 am Asia/KolkataIST, Updated 3 days ago

नई दिल्ली: बॉलीवुड की कई फिल्में अपनी कहानी के साथ-साथ गानों के लिए भी काफी जानी जाती हैं। इस साल भी ऐसी कई फिल्में हैं, जिन्होंने लोगों को दिलों में अपनी छाप छोड़ दी है। बॉक्स ऑफिस पर इस साल कई बड़ी फिल्में रिलीज हुई, लेकिन साथ में गानों का भी क्रेज पूरा बरकार रहा। बॉलीवुड फिल्मों के गाने दर्शकों की जुबां के साथ -साथ दिलों में बस गए हैं। 2024 अब खत्म होने वाला है, ऐसे में इन आखरी दिनों में हम आपके लिए लाए हैं बॉलीवुड के टॉप 10 गानों की लिस्ट। इन गानों ने सिर्फ दर्शकों का दिल नहीं जीता बल्कि उन्हे बार-बार सुनने पर भी मजबूर किया।

1. आज की रात (Aaj Ki Raat)

रजकुमार राव और श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म ‘स्त्री 2’ का गाना ‘आज की रात’ ने साल 2024 में अपना अलग जलवा बिखेरा है। तमन्ना भाटिया के डांस ने इस गाने को अलग पहचान दिलाई।

2. सजनी (Sajni)

फिल्म ‘लापता लेडीज’ इसी साल 2024 में रिलीज हुई थी और इसी फिल्म का एक गाना ‘सजनी’ एक रोमांटिक सॉन्ग है। हर कपल की जुबां और दिल पर इस गाने ने राज किया।

3. तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया (Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya)

शाहिद कपूर और कृति सेनन स्टारर फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ का टाइटल सॉन्ग इस साल 2024 में काफी पॉपुलर रहा। इस गाना आज भी लोगों की प्ले लिस्ट में शामिल है।

4. तौबा तौबा (Tauba Tauba)

एमी विर्क, विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी स्टारर फिल्म ‘बैड न्यूज’ का गाना ‘तौबा-तौबा’ का नाम भी लिस्ट में शामिल है। इस गाने को पंजाबी सिंगर करण औजला ने गाया था।

5. शेर खुल गए (Sher Khul Gaye)

‘फाइटर’ फिल्म का गाना ‘शेर खुल गए’ का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। गाने को बेनी दयाल, विशाल-शेखर और शिल्पा राव ने गाया है।

6. तरस (Taras)

बॉलीवुड फिल्म इस साल की सबसे बेहतरीन फिल्म ‘मुंज्या’ भी 7 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और इसी फिल्म का गाना ‘तरस’ ने लोगों को नाचने पर मजबूर कर दिया था।

7. भूल भुलैया 3 टाइटल ट्रैक (Bhool Bhulaiyaa 3- Title Track)

‘भूल भुलैया 3 का टाइल ट्रैक’ तीन हिन्दी, पंजाबी और इंग्लिश जैसी भाषाओं के मिश्रण से बना है। इस गाने ने भी लोगों के थिरकने पर मजबूर कर दिया था।

8. आंख (Aankh)

इसी साल रिलीज हुए सान्या मल्होत्रा और सुनिधि चौहान के गाने ‘आंख’ ने भी इस लिस्ट में अपनी जगह बना ली है। ये गाना अभी 11 दिन पहले ही रिलीज हुआ है और आते लोगों के दिलों दिमाग पर चढ़ गया है।

9. आई नई (Aayi Nai)

श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्म ‘स्त्री 2’ का गाना ‘आई नई’ ने कई गानों के रिकार्ड तोड़े हैं। गाने में भोजपुरी और हिन्दी बोली का मिश्रण है जिसे पवन सिंह द्वारा गाया गया है।

10. मिलियनेयर (Millionaire)

यह गाना 26 अगस्त, 2024 को रिलीज़ हुआ था। यह गाना यो यो हनी सिंह का है और यह एल्बम ‘ग्लॉरी’ का पहला ट्रैक है। इस गाने ने भी लोगों को अपना दीवाना बना दिया था और इसी गाने की वजह से एक बार फिर से हनी सिंह ने लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाई थी।

Also Read…

गर्भवती टीचर को बंधक बनाकर हवस की भूख मिटाता रहा हैवान, मेडिकल जांच के बाद उड़ गए पुलिस के भी होश

Advertisement