मुंबई: 2024 लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण का मतदान जारी है. आज देश के आठ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की कुल 49 सीटों पर मतदाता वोट डालेंगे. इनमें उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, ओडिशा, झारखंड और 2 केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर और लद्दाख शामिल हैं. फिल्म इंडस्ट्री के कई बड़े नाम भी आज वोट डालेंगे. दरअसल कई कलाकार वोट डालने के लिए सुबह-सुबह मतदान केंद्रों पर पहुँच चुके हैं.
also read
Iran President Helicopter Crash: हेलिकॉप्टर क्रैश में ईरानी राष्ट्रपति और विदेश मंत्री की मौत
अक्षय कुमार ने जुहू में किया वोट. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि मैंने ये सोचकर वोट किया कि मेरा भारत मजबूत रहना चाहिए. उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि मतदान अच्छा होगा और काफी लोग वोट डालने आएंगे. फिल्म अभिनेता और निर्देशक फरहान अख्तर और उनकी बहन जोया अख्तर सुबह-सुबह मतदान करने पहुंचे.
दोनों ने बांद्रा के एक मतदान केंद्र पर ईवीएम का बटन दबाया. पहले भी कई कलाकार लोगों को वोट देने के लिए प्रेरित करते रहे हैं और आज फिल्मी सितारों की वोट डालते हुए तस्वीरें देखकर उम्मीद की जा सकती है कि आम लोगों में भी वोटिंग के प्रति उत्साह देखने को मिलेगा.
बता दें कि ‘श्रीकांत’ और ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ फिल्म से चर्चा बटोर रहे, अभिनेता राजकुमार राव भी सुबह-सुबह मतदान केंद्र पर पहुंच गए है. उन्होंने ज्ञानकेंद्र हाई स्कूल में अपना वोट डालकर नागरिक होने का फर्ज अदा किया.
अक्षय कुमार, राजकुमार राव, फरहान अख्तर और जोया अख्तर के साथ ही अभिनेत्री सान्या मल्होत्रा भी पोलिंग बूछ पर दिखाई दी, सान्या ने भी ज्ञानकेंद्र हाई स्कूल में अपना वोट डाला. अभिनेत्री जान्हवी कपूर भी नागिरक होने का कर्तव्य निभाने से दूर नहीं रही, उन्होंने सेंट ऐनी स्कूल में अपना वोट डाला.
also read
मनोज ने कहा कि 'मेरा कोई बड़ा विवाद नहीं है, लेकिन हां, मैं किसी भी…
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) आज 2025 चैंपियंस ट्रॉफी का शेड्यूल जारी कर सकता है। 2025…
करेला, स्वाद में कड़वा होने के बावजूद, सेहत के लिए अत्यंत लाभदायक है। विशेषकर इसका…
अमावस्या तिथि का सनातन धर्म में विशेष महत्व है। सोमवती अमावस्या पर गंगा स्नान और…
एक राष्ट्र, एक चुनाव विधेयक पर चर्चा और उसे पारित करने के लिए मतदान हो…
प्रधानमंत्री ने राज्य में भाजपा सरकार की उपलब्धियां गिनाईं। उन्होंने बताया कि सरकार ने 43,000…