नई दिल्ली : हरियाणवी डांसर अंजलि राघव के लॉकअप 2 में आने की चर्चाएं बनी हुई है। वे नॉर्थ तरफ की फेमस स्टार है। हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश और दिल्ली में अंजलि के लाइव शो होते हैं। इस लाइव शो में लोगों की बहुत भीड़ इकट्ठा होती है। अंजलि राघव ने कई रीज़नल वीडियोज भी बनाए हैं। अंजलि के इंस्टाग्राम पर 1.6 मिलियन फॉलोअर्स है।
कंगना रनौत का रियलिटी शो लॉकअप 2 सुर्ख़ियों में बना हुआ है. सोशल मीडिया पर कई सेलिब्रिटीज के नाम सामने आ रहे हैं. हरियाणा की शकीरा के नाम से पॉपुलर डांसर अंजलि राघव के शो में आने की खबरें चर्चा में हैं. हालांकि अभी तक अंजलि ने खबरों पर कोई कन्फर्मेशन नहीं दी है. लेकिन फैंस की ख़ुशी पहले ही दोगुनी हो गई है।
अंजलि राघव नॉर्थ की फेमस स्टार हैं. हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश और दिल्ली में अंजलि के लाइव शो होते हैं. लाइव शो में लोगो की भीड़ उमड़ जाती है. अंजलि प्रोफेशन से मॉडल और एक्ट्रेस हैं. अंजलि ने हिंदी टीवी सीरियल कैरी-रिश्ता खट्टा मीठा से टीवी सीरियल से डेब्यू किया था. इस शो में उन्होंने स्वीटी अशोक श्रीवास्तव का किरदार निभाया था.
इसके अलावा अंजलि कलर्स के शो स्वर्ण घर में भी देखी गईं थी। अंजलि को उनके अच्छे डांस और काम के लिए कई पुरस्कारों से समान्नित किया जा चुका है. अंजलि के लटके-झटकों पर कई लोग फ़िदा हैं. एक्ट्रेस अगर लॉकअप 2 शो में आई, तो फैंस को बहुत बड़ी ट्रीट मिल जाएगी. क्योंकि उन्हें अभिनेत्री को रियल में जानने का मौका मिलेगा.
हरियाणवी डांसर सपना चौधरी रियलिटी शो बिग बॉस 11 में बतौर कंटेस्टेंट बनकर आई थी. सपना चौधरी हरियाणा में पहले से बहुत फेमस थीं. उनके डांस की तारीफ हर कोई करता है. लेकिन बिग बॉस शो में आने के बाद सपना एक नेशनल स्टार बन गई. आज के के वक्त में करियांवि डांसर सपना चौधरी को हर कोई जानता है. बिग बॉस के बाद सपना की लोगों के बीच में एक अलग ही पहचान बन गई है।
अमिताभ बच्चन को मुश्किल समय में याद आए ‘बाबूजी’, कहा- मन का हो तो अच्छा और न हो……
Madhuri Dixit Mother Death: धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित की मां का निधन, वर्ली में होगा अंतिम संस्कार
दिल्ली एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण ने लोगों को परेशान कर दिया है। एक राईट टू…
महाराष्ट्र में बीजेपी की बंपर जीत के बाद अखिल भारतीय एकता मंच के अध्यक्ष और…
संभल जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान गोली किसने चलाई यह अपने आप में बड़ा…
फाफ डु प्लेसिस साल 2022 से ही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिया कप्तानी करते थे…
दिसंबर 2024 में बैंकों कर्मचारियों की लॉटरी लगने वाली है. बता दें 1 दिसंबर 2024…
एनसीपी (अ.गु.) के मुखिया अजित पवार ने अपने चाचा शरद पवार से तल्ख सवाल पूछे…