नई दिल्ली, Lock Up छोटे परदे की कलाकारा सारा खान आए दिन चर्चाओं में रहती हैं. उनका सामना भी विवादों से कम नहीं होता. जिसे लेकर अक्सर मीडिया में कई तरह की खबरें भी हैं. लेकिन अब अपना स्टैंड लेते हुए सारा ने अपने आलोचकों को जवाब दिया है.
टी वर्ल्ड की जानी मानी अभिनेत्री सारा खान को कंगना रनौत के विवादित शो लॉक अप का भाग बनने का ऑफर आया तो उन्होंने इसको हां बोलते ज़रा भी देर नहीं लगाई. सारा के इसी फैसले ने एक बार फिर उनके आगे आलोचकों और पब्लिसिटी स्टंट के चर्चों की लाइन लगा दी है. अभिनेत्री वर्ष 2004 में बिग बॉस का हिस्सा बनीं थी. जिसके बाद से ही वह लाइमलाइट से दूरी बनाकर हैं. लेकिन अब उनका कंगना के शो में जाना शायद कुछ लोगों को रास नहीं आ रहा.
कंगना के शो को हामी भरने पर सारा कहती हैं कि उन्होंने कंगना के शो लॉक अप को सिर्फ इसलिए हामी भरी क्योंकि वह चाहती हैं की उन्हें हमेशा उनके काम से जाना जाए. उन्होंने आगे कहा, मैं जानती हूँ की मेरी लाइफ विवादों से भरी हुई है. पर कुछ लोग कहते हैं की मैं चर्चा में आने के लिए जान बूझकर ये विवाद बनती हूँ. तो मैं बताना चाहती हूँ कि ये सरासर गलत है. पिछले 16 साल में किया गया काम ही मुझे दर्शाता है. और मैं यही हूँ.
आगे वह बताती हैं कि ये उनके लिए बेहद अलग एक्स्पीरिएंस है. लेकिन वह यहां वो सीखने आयीं हैं जो उनके जीवन भर काम आएगा. शो को लेकर उन्होंने उत्सुक होने की भी बात की. साथ ही सारा ने बताया की वह माइंड में कोई स्ट्रैटर्जी बना कर नहीं जा रहीं हैं. इसी के साथ उन्हें अब तक केवल बेसिक जानकारी ही दी गयी है.
इंग्लैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 और भारत के खिलाफ आगामी सीरीज के लिए अपनी टीम…
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मैच मेलबर्न में होने वाला है,…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन एक घर की चिमनी से टकरा गया। इसके बाद वह…
सीपीआई (एम) नेता ने एक जनसभा में कहा कि वायनाड से दो लोग- राहुल और…
संध्या थिएटर घटना को लेकर विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है। रविवार को हैदराबाद के…
अमेरिका ने सीरिया की नई विद्रोही सरकार पर बड़ी मेहरबानी दिखाई है। अमेरिका ने सीरिया…