Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Lock Up : जानबूझकर कॉन्ट्रोवर्सी बनाने की बात पर सारा खान ने आलोचकों को दिया करारा जवाब

Lock Up : जानबूझकर कॉन्ट्रोवर्सी बनाने की बात पर सारा खान ने आलोचकों को दिया करारा जवाब

Lock Up नई दिल्ली, Lock Up छोटे परदे की कलाकारा सारा खान आए दिन चर्चाओं में रहती हैं. उनका सामना भी विवादों से कम नहीं होता. जिसे लेकर अक्सर मीडिया में कई तरह की खबरें भी हैं. लेकिन अब अपना स्टैंड लेते हुए सारा ने अपने आलोचकों को जवाब दिया है. 2004 में बिगबॉस में […]

Advertisement
Lock Up :
  • March 5, 2022 9:42 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Lock Up

नई दिल्ली, Lock Up छोटे परदे की कलाकारा सारा खान आए दिन चर्चाओं में रहती हैं. उनका सामना भी विवादों से कम नहीं होता. जिसे लेकर अक्सर मीडिया में कई तरह की खबरें भी हैं. लेकिन अब अपना स्टैंड लेते हुए सारा ने अपने आलोचकों को जवाब दिया है.

2004 में बिगबॉस में आयीं हैं सारा

टी वर्ल्ड की जानी मानी अभिनेत्री सारा खान को कंगना रनौत के विवादित शो लॉक अप का भाग बनने का ऑफर आया तो उन्होंने इसको हां बोलते ज़रा भी देर नहीं लगाई. सारा के इसी फैसले ने एक बार फिर उनके आगे आलोचकों और पब्लिसिटी स्टंट के चर्चों की लाइन लगा दी है. अभिनेत्री वर्ष 2004 में बिग बॉस का हिस्सा बनीं थी. जिसके बाद से ही वह लाइमलाइट से दूरी बनाकर हैं. लेकिन अब उनका कंगना के शो में जाना शायद कुछ लोगों को रास नहीं आ रहा.

मेरा काम मुझे दर्शाता है – सारा

कंगना के शो को हामी भरने पर सारा कहती हैं कि उन्होंने कंगना के शो लॉक अप को सिर्फ इसलिए हामी भरी क्योंकि वह चाहती हैं की उन्हें हमेशा उनके काम से जाना जाए. उन्होंने आगे कहा, मैं जानती हूँ की मेरी लाइफ विवादों से भरी हुई है. पर कुछ लोग कहते हैं की मैं चर्चा में आने के लिए जान बूझकर ये विवाद बनती हूँ. तो मैं बताना चाहती हूँ कि ये सरासर गलत है. पिछले 16 साल में किया गया काम ही मुझे दर्शाता है. और मैं यही हूँ.

शो को लेकर उत्सुक हैं सारा

आगे वह बताती हैं कि ये उनके लिए बेहद अलग एक्स्पीरिएंस है. लेकिन वह यहां वो सीखने आयीं हैं जो उनके जीवन भर काम आएगा. शो को लेकर उन्होंने उत्सुक होने की भी बात की. साथ ही सारा ने बताया की वह माइंड में कोई स्ट्रैटर्जी बना कर नहीं जा रहीं हैं. इसी के साथ उन्हें अब तक केवल बेसिक जानकारी ही दी गयी है.

यह भी पढ़ें:

UP Elections 2022: अयोध्या के गोसाईगंज से सपा प्रत्याशी अभय सिंह गिफ्तार, भाजपा प्रत्याशी से हुई थी भिड़ंत

Advertisement