Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Lock Up : कंगना की जेल में तीसरी कैदी हैं पूनम पांडेय, बोल्ड होने की मिलेगी सजा

Lock Up : कंगना की जेल में तीसरी कैदी हैं पूनम पांडेय, बोल्ड होने की मिलेगी सजा

Lock Up  नई दिल्ली, Lock Up कंगना रनौत के शो लॉक अप को लेकर तापमान बढ़ता जा रहा है. जहां धीरे-धीरे जेल के कैदियों का नाम पता चल रहा है. पिछले दिनों दो कैदी (Contestants) के नाम सामने आ चुके हैं. अब तीसरे दोषी के तौर पर पूनम पांडे का नाम सामने आ रहा है. […]

Advertisement
Lock Up :
  • February 23, 2022 4:41 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Lock Up 

नई दिल्ली, Lock Up कंगना रनौत के शो लॉक अप को लेकर तापमान बढ़ता जा रहा है. जहां धीरे-धीरे जेल के कैदियों का नाम पता चल रहा है. पिछले दिनों दो कैदी (Contestants) के नाम सामने आ चुके हैं. अब तीसरे दोषी के तौर पर पूनम पांडे का नाम सामने आ रहा है.

पूनम पांडे बढ़ाएंगी विवाद

कंगना रनौत का शो ‘लॉक अप’ इन दिनों काफी सुर्खियां बटोर रहा है. जिसमें सामने आते कैदियों के नाम अब और भी उत्साह पैदा कर रहे हैं. अब जिस तीसरे कैदी का नाम सामने आ रहा है वह पहले से ही काफी विवादित पर्सनालिटी हैं. अपनी बोल्डनेस को लेकर काफी चर्चा में रहने वाली पुनम पांडे जल्द ही कंगन रनौत के शो में बतौर कैदी नज़र आने वाली हैं. बताते चलें कि पूनम पांडे अपने बोल्ड लुक, रिवीलिंग कपडे और विवादित बयानों से चर्चा में रहती हैं. हाल ही में राज कुंद्रा के पोर्नोग्राफी केस में भी उनका नाम आ चुका है. जिसको देख अब शो में उनके नाम से बज़ क्रिएट हो रहा है.

ऐसा होगा लॉक अप

कंगना रनौत टेलीविज़न की दुनिया में पहली बार बतौर होस्ट कदम रख रहीं हैं. उनका शो भी काफी विवादित है. जहां कंगना को खुद भी ड्रामा क्वीन कहा जाता है. उनका ये शो और आने वाले कैदी भी कितने विवाद पैदा करेंगे ये देखना काफी दिलचस्प होगा. शो कैदियों पर आधारित है. जहां सभी कंटेस्टेंट कैदियों की तरह 24 घंटे कैमरे की निगरानी में बंद रहने वाले हैं. शो जल्द ही 27 फरवरी से एमएक्स प्लेयर (MX Player) और ऑल्ट बालाजी पर आने वाला है. बताते चलें ये शो ओटीटी प्लेटफार्म पर मुफ्त में स्ट्रीम होने जा रहा है.

Uttarakhand: उत्तराखंड में दर्दनाक सड़क हादसा, बस के खाई में गिरने से 14 की मौत, पीएम मोदी ने जताया शोक

12th President’s Fleet Review Program : विशाखापत्तनम में 12वें प्रेसिडेंट फ्लीट रिव्यू का आयोजन, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने की 60 पोत, पनडुब्बियां व 55 विमानों की समीक्षा

Advertisement