Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Lock Up : कंगना और एकता के शो लॉक अप के कंटेस्टेंट की लिस्ट आयी सामने, पूनम पांडेय का भी नाम है शामिल

Lock Up : कंगना और एकता के शो लॉक अप के कंटेस्टेंट की लिस्ट आयी सामने, पूनम पांडेय का भी नाम है शामिल

Lock Up  नई दिल्ली, Lock Up  कंगना रनौत और एकता कपूर के अपकमिंग रियलिटी शो लॉक अप के लिए धीरे धीरे कंटेस्टेंट की लिस्ट भी सामने आ रही है. ये शो जेल की थीम पर आधारित है जहां कंटस्टेंट्स को 72 दिनों के लिए जेल में बंद किया जाएगा. सामने आयी कंटेस्टेंट की लिस्ट कंगना […]

Advertisement
Lock Up
  • February 5, 2022 10:29 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Lock Up 

नई दिल्ली, Lock Up  कंगना रनौत और एकता कपूर के अपकमिंग रियलिटी शो लॉक अप के लिए धीरे धीरे कंटेस्टेंट की लिस्ट भी सामने आ रही है. ये शो जेल की थीम पर आधारित है जहां कंटस्टेंट्स को 72 दिनों के लिए जेल में बंद किया जाएगा.

सामने आयी कंटेस्टेंट की लिस्ट

कंगना और एकता का ये शो मसालेदार होने वाला है ऐसा इसके कंटेस्टेंट की लिस्ट देख कर ही पता चलता है. इस शो को कंगना होस्ट करने जा रही हैं. जहाँ 16 सेलिब्रिटीज को एक साथ 72 दिनों के लिए लॉक अप यानि जेल में बंद कर दिया जाएगा.

पूनम पांडेय

शो में कंटेस्टेंट के तौर पर पहला नाम पूनम पांडेय का है. पूनम अपनी क्रिकेट मैच के दौरान की गयी कंट्रोवर्सिअल बयानबाज़ी को लेकर चर्चा में आयीं थी. जिसके बाद उनकी फॉलोविंग भी धड़ल्ले से एकाएक बढ़ी. इस हिसाब से वह इस शो के लिए बिलकुल फिट बैठती हैं.

 

प्रतीक सहजपाल

बिग बॉस सीजन 15 की रनर अप रहे प्रतीक सहजपाल अब नये रियलिटी शो में एंट्री लेने के लिए तैयार हैं. सोशल मीडिया पर तो कमोबेस यही चर्चा है की एक बार फिर फैंस उन्हें किसी रियलिटी शो के कमरे में बंद देखना चाहते हैं.

रोहमन शॉल

एक रिपोर्ट की माने तो सुष्मिता सेन के एक्स बॉयफ्रेंड जो अपनी रिलेशनशिप को लेकर भी काफी चर्चा में रहे थे अब शो में अपना जादू बिखेरने आएँगे. उन्हें हाल ही में अभिनेत्री सुष्मिता के साथ अपना चेहरा छिपाते हुए भी देखा गया था.


बसीर अली

इसी बीच एक नाम बसीर अली का भी सामने आ रहा है. जहाँ इस बात की तो पुष्टि नहीं की गयी है की मेकर्स ने उन्हें कॉल किया है या नहीं.


ओम स्वामी

इस लिस्ट में अगला नाम ओम स्वामी का है. आपको बता दें पेशे से ओम आध्यात्मिक लीडर, बेस्टसेलिंग लेखक और ब्लैक लोटस ऐप के संस्थापक हैं. जो इस रियलिटी शो में क्या कमाल कर पाएंगे अब देखना मज़ेदार होगा.

मायशा अय्यर

मैश पहले भी कई रेलिटी शोज में देखी जा चुकी हैं. जहाँ उनका अच्छा तज़ुर्बा भी रहा है. अब देखना ये होगा की ये एक्स्पीरिएंस उनको लॉक अप में कितना काम आता है.

यह भी पढ़ें:

Corona Update: नहीं थम रहा मौतों का आंकड़ा, 24 घंटे में 1008 मौत, 1,72, 433 नए केस

देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,ट्विटर

Tags

Advertisement