Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Lock Up Controversy : एकता कपूर और कंगना का शो लॉक अप विवादों में, कॉन्सेप्ट चोरी का आरोप, कोर्ट ने लगाई रिलीज़ पर रोक

Lock Up Controversy : एकता कपूर और कंगना का शो लॉक अप विवादों में, कॉन्सेप्ट चोरी का आरोप, कोर्ट ने लगाई रिलीज़ पर रोक

Lock Up Controversy  नई दिल्ली, Lock Up Controversy  कंगना रनौत और एकता कपूर का बहुचर्चित शो लॉक अप अब विवादों में घिरता नज़र आ रहा है. जहां शो पर लीगल केस हुआ है. आरोप है की इस शो का कॉन्सेप्ट चोरी किया गया है. टल सकता है शो जेल की थीम पर आधारित एकता कपूर […]

Advertisement
Lock Up Controversy : एकता कपूर और कंगना का शो लॉक अप विवादों में, कॉन्सेप्ट चोरी का आरोप, कोर्ट ने लगाई रिलीज़ पर रोक
  • February 26, 2022 9:06 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Lock Up Controversy 

नई दिल्ली, Lock Up Controversy  कंगना रनौत और एकता कपूर का बहुचर्चित शो लॉक अप अब विवादों में घिरता नज़र आ रहा है. जहां शो पर लीगल केस हुआ है. आरोप है की इस शो का कॉन्सेप्ट चोरी किया गया है.

टल सकता है शो

जेल की थीम पर आधारित एकता कपूर का शो अब खुद कटघरे में खड़ा दिखाई दे रहा है. जहां शो पर स्ट्रीम से एक दिन पहले ही कॉन्टेंट चोरी का आरोप लग चुका है. जिस कारण अब शो को पोस्टपोन भी किया जा सकता है.

पंगा क्वीन के शो पर विवाद

कंगना रनौत का बहुप्रतीक्षित शो लॉक अप 27 फरवरी को ऑल्ट बालाजी और एमएक्स प्लेयर पर फ्री में स्ट्रीम होने जा रहा था. लेकिन अब शो खुद ही पंगा करता नज़र आ रहा है. शो कानूनी पचड़े में फंस चुका है. जहां याचिकाकार्ता मिस्टर सनोबर बैग ने कोर्ट में शो के खिलाफ अपनी याचिका दायर की है. जिसमें उन्होंने एकता कपूर, एमएक्स प्लेयर, एंडमोल शाइन पर उनके गेम शो जेल कॉन्सेप्ट को चुराने का आरोप लगाया है. सनोबर बैग जेल कांसेप्ट के अकेले राइट होल्डर हैं. मामले की सुनवाई हैदराबाद की सिटी सिविल कोर्ट में हो रही है.

क्या बोला कोर्ट ?

सुनवाई के दौरान कोर्ट ने शो का ट्रेलर देखा और उसे कॉपी भी बताया है. कोर्ट द्वारा एक नोटिस पास कर दिया गया है. जहां शो को किसी भी सोशल मीडिया , इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और अन्य माध्यमों पर प्रसारित करने पर रोक लगाई गयी है. जेल कॉन्सेप्ट सनोबर बैग का हक़ है जिसे साल शांतनु रे और शीर्षक आनंद द्वारा लिखा गया था. कॉन्सेप्ट को 7 मार्च 2018 को कॉपीराइट के तहत रजिस्टर करवाया गया था. पूरा जेल कॉन्सेप्ट प्राइड मीडिया का है जिसने कोर्ट में ये भी बताया कि इसे बनाने में उसे कितना समय और पैसा लगा.

यह भी पढ़ें:

Ukraine Russia war: UNSC में रूसी हमले पर मतदान, चीन और भारत ने बनाई दूरी

Advertisement