Lock Up : कंगना के लॉक अप में आएंगे कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी, असली जेल में विवादित बयान पर काटी है सजा

Lock Up नई दिल्ली, Lock Up कंगना रनौत के बहुप्रतीक्षित शो लॉक अप पर सभी की नज़रें टिकी हुई हैं. जहां कंटेस्टेंट की लिस्ट अब धीरे-धीरे सामने आ रही है. इस बीच कंगना को उनका दूसरा कैदी मिल चुका है. जहां पहली कैदी ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से नाम कमाने वाली अभिनेत्री निशा रावल […]

Advertisement
Lock Up : कंगना के लॉक अप में आएंगे कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी, असली जेल में विवादित बयान पर काटी है सजा

Aanchal Pandey

  • February 22, 2022 4:28 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Lock Up

नई दिल्ली, Lock Up कंगना रनौत के बहुप्रतीक्षित शो लॉक अप पर सभी की नज़रें टिकी हुई हैं. जहां कंटेस्टेंट की लिस्ट अब धीरे-धीरे सामने आ रही है. इस बीच कंगना को उनका दूसरा कैदी मिल चुका है. जहां पहली कैदी ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से नाम कमाने वाली अभिनेत्री निशा रावल (Nisha Rawal) हैं.

मुनव्वर फारुकी रहेंगे कैद में

कंगना के आने वाले शो में इस बार खूब विवादों में रहे कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी कंटेस्टेंट के तौर पर नज़र आने वाले हैं. बताते चलें स्टैंड अप कॉमेडियन फारूकी कई बार अपने बयानों को लेकर विवाद का सामना कर चुके हैं. जिसे लेकर उनको असल में भी जेल की सजा हो चुकी है. ऐसे में मुनव्वर को शो में बंद देखने के लिए फैंस भी काफी
जोश में हैं. मुनव्वर के शो में होने की घोषणा खुद कंगना रनौत ने अपने सोशल मीडिया से की है.

क्या था मुनव्वर का विवाद

कुछ दिनों पहले मुनव्वर ने अपने एक स्टैंड अप कॉमेडी के युटुब पर अपलोड किये वीडियो में हिन्दू देवी-देवताओं का मज़ाक उड़ाया था. साथ ही उन्होंने गोधरा ट्रैन हादसे में भी जलकर मरने वालों पर विवादस्पद बयान दिया था. जिसे लेकर उनके खिलाफ मामला दर्ज़ हुआ था. इसके अलावा भी वह 2002 के दंगे, बर्निंग ट्रेन, भगवान राम, सीता मां, हिन्दुओं के मंदिर, गुजरात में दंगे जैसे मुद्दों पर अपने बयानों को लेकर काफी मुश्किलों का सामना कर चुके हैं. अब मुनव्वर फारुकी 27 फरवरी से एमएक्स प्लेयर (MX Player) और ऑल्ट बालाजी पर क्या कुछ विवादित करेंगे ये देखने वाली बात है. बताते चलें ये शो ओटीटी प्लेटफार्म पर मुफ्त में स्ट्रीम होने जा रहा है.

यह भी पढ़ें:

Fodder Scam: RJD को बड़ा झटका, चारा घोटाले से जुड़े डोरंडा कोषागार मामले में लालू यादव दोषी करार

Advertisement