नई दिल्ली : बॉलीवुड में अपने एंग्री अंदाज़ के लिए मशहूर अभिनेता सनी देओल आज 64वां जन्मदिन मना रहे हैं. आज भले ही वह बॉलीवुड में कम एक्टिव हैं लेकिन एक समय में उन्होंने इंडस्ट्री को एक से बढ़कर एक फिल्मों का उपहार दिया है. 90 के दशक में सनी देओल सबसे प्रसिद्द अभिनेता थे. […]
नई दिल्ली : बॉलीवुड में अपने एंग्री अंदाज़ के लिए मशहूर अभिनेता सनी देओल आज 64वां जन्मदिन मना रहे हैं. आज भले ही वह बॉलीवुड में कम एक्टिव हैं लेकिन एक समय में उन्होंने इंडस्ट्री को एक से बढ़कर एक फिल्मों का उपहार दिया है. 90 के दशक में सनी देओल सबसे प्रसिद्द अभिनेता थे. हालांकि उनकी इमेज एंग्री एक्शन हीरो के तौर पर ही रही और इसी तर्ज़ पर उन्हें फिल्में भी ऑफर की जाती थी. लेकिन एक समय ऐसा भी था जब उन्हें बॉलीवुड ड्रामा फिल्मों में अलग तरह के किरदार ऑफर किए गए थे. इन्हीं फिल्मों में से कई ब्लॉक बस्टर साबित हुईं. आइए आज आपको बताते हैं उन फिल्मों की लिस्ट जिन्हें सनी देओल ने लात मार दिया था लेकिन बाद में वह सुपर हिट हुईं.
इस फिल्म के तो आज तक कई दीवाने हैं. फिल्म में ऋषि कपूर, शाहरुख़ खान और दिव्या भारती की जोड़ी देखने को मिली थी. फिल्म में पहले ऋषि कपूर की जगह सनी देओल को लेने की तैयारी थी लेकिन इस फिल्म को उन्होंने अपनी व्यस्तता के कारण ठुकरा दिया.
जैकी श्रॉफ, अनिल कपूर की फिल्म त्रिमूर्ति उस समय की बड़ी हिट थी. इस फिल्म में अनिल कपूर की जगह पहले सनी देओल को अप्रोच किया गया लेकिन इस रोल को उन्होंने मना कर दिया.
शाहरुख खान और माधुरी दीक्षित स्टारर की फिल्म कोयला के लिए भी पहले सनी पाजी को ही अप्रोच किया गया था. लेकिन उन्हें फिल्म की कहानी पसंद नहीं आई और उन्होंने इसे करने से मना कर दिया था. जो बाद में एक ब्लॉक बस्टर साबित हुई.
महिला सशक्तिकरण को लेकर उस दौर में कम ही फिल्में बना करती थी. लज्जा उन्हीं फिल्मों में से एक थी जिसमें अजय देवगन की भूमिका के लिए पहले सनी देओल को लिया जा रहा था. लेकिन उन्होंने इस किरदार को निर्देशक राजकुमार संतोषी की वजह से ठुकरा दिया.
अमिताभ बच्चन की ब्लॉक बस्टर लाल बादशाह के लिए भी पहले सनी देओल को अप्रोच किया गया था. लेकिन कुछ पर्सनल कारणों की वजह से उन्होंने इस फिल्म को करने से इनकार कर दिया.
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव