Lisa Haydon pregnancy Photo: 'ऐ दिल है मुश्किल' एक्ट्रेस लीजा हेडन जो दूसरी बार मां बनने वाली हैं उन्होंने अपनी एक बार फिर प्रेग्नेंसी की फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है. इस फोटो में उनके पति डिनो ललवानी और बेटे जैक लालवानी नजर आ रहे हैं. तीनों साथ में समय बीता रहे हैं. आज उनके बेटे का जन्मदिन है.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. एक्ट्रेस लीजा हेडन जल्द दूसरे बच्चे को जन्म देने वाली हैं. वह लगातार अपने प्रेग्नेंसी की फोटो वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर कर रही हैं. दूसरी बार मां बनने वाली लीजा हेडन ने एक बार फिर अपनी लेटेस्ट फोटो शेयर की है जिसमें वह ब्लैक बिकिनी में नजर आ रही हैं. इस फोटो में उनके पति और बेटा भी नजर आ रहा है. इस फोटो में उनका बेबी बंप साफ नजर आ रहा है.
लीजा हेडन दूसरे बच्चे की प्लानिंग के बाद से ही सोशल मीडिया पर फोटो वीडियो शेयर करती हैं. अपने दूसरे बच्चे की गुड न्यूज सोशल मीडिया पर वह फैंस के साथ लगातार शेयर कर रही हैं. हाल में ही उन्होंने अपनी खूबसूरत फैमिली की फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है. इस फोटो में वह बीच पर पानी में नजर आ रही हैं. फोटो में उन्होंने ब्लैक बिकिनी पहने हुए हैं. अब तक उनके फैंस इस फोटो को खूब पसंद कर रहे हैं.
https://www.youtube.com/watch?v=5znAqtTrBSU
लीजा की लेटेस्ट तस्वीर में उनके पति डिनो ललवानी और बेटे जैक लालवानी नजर आ रहे हैं. तीनों साथ में समय बीता रहे हैं. इस तस्वीर में लीजा का बेबी बंप साफ दिखाई दे रहा है. लीजा ने इस फोटो को शेयर करते हुए लिखा कि Party of four on the way. बता दें आज उनके बेटे का जन्मदिन है. 2017 में आज के दिन ही बेटे का जन्म हुआ था.
https://www.instagram.com/p/B1QwHwEFEXY/?utm_source=ig_web_copy_link&fbclid=IwAR3Wnq4sNhl3vhcBurrsSitNn9zqBELPoI4HTnYm5xzXbSqOjgaTUgz5-4Q
लीजा हेडन की निजी जिंदगी की बात करें तो उन्होंने 29 अक्टूबर 2016 को अपने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड डिनो ललवानी के साथ शादी रचाई थी. थाईलैंड में दोनों ने शादी रचाई थी. बता दें लीजा के पति पाकिस्तानी मूल के ब्रिटिश एंटरप्रेन्योर गुल्लू ललवानी के बेटे हैं. लीजा आखिरी बार करण जौहर की फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ में नजर आईं थीं.
https://www.instagram.com/p/B0pVEvalKs3/
https://www.instagram.com/p/B0FtROdFqVj/