मुंबई: ओटीटी प्लेटफॉर्म लायंसगेट प्ले ने 5 सितंबर को एक अहम घोषणा की है। जी हाँ! ये प्लेटफॉर्म भारत में अपनी पहली ओटीटी फिल्म लेकर आने वाला है। इससे पहले लायंसगेट प्ले भारतीय दर्शकों के लिए चार ओरिजिनल वेब सीरीज बना चुका है। ये कलाकार आएंगे नजर लायंसगेट इंडिया स्टूडियोज के बैनर तले बनने वाली […]
मुंबई: ओटीटी प्लेटफॉर्म लायंसगेट प्ले ने 5 सितंबर को एक अहम घोषणा की है। जी हाँ! ये प्लेटफॉर्म भारत में अपनी पहली ओटीटी फिल्म लेकर आने वाला है। इससे पहले लायंसगेट प्ले भारतीय दर्शकों के लिए चार ओरिजिनल वेब सीरीज बना चुका है।
लायंसगेट इंडिया स्टूडियोज के बैनर तले बनने वाली फिल्म में नीतू कपूर, सनी कौशल और श्रद्धा दास मुख्य किरदार में नजर आएंगे। फिल्म का टाइटल अभी फाइनल नहीं हुआ है। ख़बरों के मुताबिक, फिल्म की कहानी मां और बेटे के बीच के खूबसूरत रिश्ते पर फोकस की गई है। जिसमें कॉमेडी का तड़का भी दिखाया जाएगा। लायंसगेट प्ले की फिल्म का निर्देशन मिलिंद धईमाड़े करेंगे।
नीतू कपूर ने फिल्म को लेकर कहा- जब मैंने इसकी स्क्रिप्ट पढ़ी तो इससे सच में मुझे प्यार हो गया। यह कोई मां-बेटे के बीच संबंधों पर बनने वाली रोजमर्रा की फिल्म नहीं है। यह इस रिश्ते के एक अलग पहलू को सामने लाती है। फिल्म की टोन रॉमांटिक-कॉमेडी ही रखी गई है। लायंसगेट स्टूडियो से जुड़कर उत्सुक हूं।
विक्की कौशल के छोटे भाई सनी कौशल शिद्दत और हुड़दंग जैसी फिल्मों में अपने अभिनय का जादू दिखा चुके हैं। लायंसगेट प्ले की फिल्म को लेकर उन्होंने कहा- यह फिल्म माँ के संघर्षों, ख्वाहिशों और बलिदानों को समर्पित की गयी है। नीतू जी के साथ काम करने के लिए मैं उत्सुक हूं। श्रद्धा साईंनाथ ने बताया कि इस फिल्म को साइन करने से पहले वो मिलिंद की फिल्में देख चुकी थीं और उनसे काफी खुश भी हुई थीं। खासकर, तू है मेरा संडे। अब इस किरदार को पर्दे पर लाने के लिए उत्साहित हूं।
लायंसगेट प्ले ने अपनी शुरुआत 2020 में भारतीय ओटीटी स्पेस में की थी। ओटीटी ऐप पर मुख्य रूप से हॉलीवुड फिल्में और वेब सीरीज मौजूद हैं, मगर हिकअप्ल और हुकअप्स के साथ प्लेटफॉर्म ने इंडियन ओरिजिनल शोज की दुनिया में पहला कदम रखा था। इस सीरीज में लारा दत्ता और प्रतीक मुख्य किरदार में नजर आए थे। इसके बाद जुगाड़िस्तान, ब्रोमैंटिक हैंगओवर और फील्स लाइक होम वेब शोज का निर्माण किया गया।
बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना