मुंबई. शनिवार देर रात जबसे बॉलीवुड की लेडी अमिताभ बच्चन कही जाने वाली श्रीदेवी की के निधन की ख़बर खबर आई है, हर तरफ शोक का माहौल छया हुआ हैं. बॉलीवुड से लेकप देश भर में लोग अपनी चहेती अभिनेत्री के आकस्मिक निधन से हर कोई हैरान हैं. दुबई में पारिवारिक शादी समारोह में हिस्सा लेने पहुंची श्रीदेवी का पार्थिव शरीर अब तक भारत नहीं लाया जा सका हैं. दुबई के कानून के मुताबिक श्रीदेवी की मौत से जुड़े सारी कारवाई जब तक पूरी ना हो जाए उनका पार्थिव शरीर मुंबई लाना मुश्किल हैं. लेकिन श्रीदेवी पहली ऐसी बॉलीवुड शख्सियत नहीं है जिनकी मौत इंडिया से बाहर विदेश में हुई हैं.
उनसे पहले अभिनेता फ़ारूख़ शेख और देव आनंद का निधन भी देश के बाहर हुआ हैं. बॉलीवुड के सदाबहार अभिनेता देव आनंद का निधन लंदन में हुआ. 3 दिसंबर 2011 की रात 88 वर्षीय देव साहब की मौत लंदन में हार्ट अटैक की वजह से हुई थी. उनके आखिरी समय में उनके बेटे सुनील उनके पास थे. देव साहब का अंतिम संस्कार वहीं कर दिया गया था. दुबई में अदाकारा श्रीदेवी के निधन की ही तरह अभिनेता फ़ारूख़ शेख ने भी अपनी आखिरी सांसें दुबई में ही ली थीं. 65 वर्षीय अभिनेता फ़ारूख़ शेख एक कंसर्ट में भाग लेने दुबई गए थे, जहां उन्हें दिल का दौरा पड़ने की वजह से 27 दिसंबर 2013 को फ़ारूख़ शेख के निधन की खबर आई थी.
जहां श्रीदेवी के पार्थिव शरीर को अबतक भारत नहीं लाया जा सका हैं, वहीं फ़ारूख़ शेख का पार्थिव शरीर उनके निधन के अगले दिन ही इंडिया आ गया था, जहां उनका अंतिम संस्कार किया गया. गोल्डन एरा के मशहूर गायक मुकेश के गीत भी आज भी उनके चाहनों वालों को याद हैं. मुकेश साहब का जब निधन हुआ तब वह अमेरीका के डेट्रॉयट शहर में थे. 27 अगस्त 1976 को महज 53 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से उनकी मृत्यु हो गयी थी. फिल्म जगत के हास्य अभिनेताओं में से एक महमूद की मौत भी देश से बाहर हुई थी. 71 वर्षीय महमूद अमेरिका के डनमोर, पेन्सिलवेनिया शहर में नींद में ही चल बसे थे. निधन से पहले वो लंबे समय से ह्रदयरोग से पीड़ित थे और उनकी सेहत ख़राब रहती थी. महमूद साहब का अंतिम संस्कार मुंबई में हुआ था.
श्रीदेवी की मौत का कारण जानने के बाद मध्य प्रदेश विधानसभा नहीं देगी श्रद्धांजलि
मॉम एक्टर अदनान सिद्दीकी का खुलासा, श्रीदेवी के मौत की खबर सुनकर बच्चों की तरह रो पड़े बोनी कपूर
भाग्य बंगले की जगह अब सेलिब्रेशन सपोर्ट्स क्लब में रखा जाएगा श्रीदेवी का पार्थिव शरीर
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के चाचा राजपाल सिंह यादव का आज सुबह 4…
UGC द्वारा प्रस्तुत नए मसौदे के अनुसार, उद्योग के विशेषज्ञों के साथ-साथ लोक प्रशासन, लोक…
अग्निवीर रैली का कार्यक्रम 10 जनवरी 2025 से शुरू होकर 19 जनवरी 2025 तक चलेगा।…
एलन मस्क ने साल 2022 में ट्विटर खरीदने के बाद इसका नाम बदलकर एक्स कर…
तिरुपति/विशाखापट्टनम। आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर में हुई भगदड़ की घटना में मरने वालों…
प्रीतिश नंदी के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है। इस बीच…