नई दिल्ली : कई दिनों के इंतज़ार के बाद आखिरकार साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे की फिल्म लाइगर सिनेमाघरों में आ चुकी है. ये फिल्म बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर करण जौहर द्वारा प्रोड्यूस की गई है जो एक स्पोर्ट्स एक्शन फिल्म है. लाइगर के थिएटर में आने के बाद लोगों ने इसपर क्या प्रतिक्रिया दी है आइए आपको बताते हैं इससे आपको फिल्म देखें या ना देखें का तो अंदाज़ा हो ही जाएगा.
दर्शकों ने फिल्म लाइगर के रिलीज होते ही अपना फीडबैक देना शुरू कर दिया है. विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे की लाइगर को मिक्स्ड रिएक्शन मिल रहे हैं. सोशल मीडिया इन फ़ीडबैक्स से भरा हुआ है. जहां लोगों ने फिल्म को लेकर निराशा जताई है वहीँ कई लोग इस फिल्म की तारीफ भी कर रहे हैं. कुछ ने फिल्म की स्टोरी से लेकर स्क्रीनप्ले तक को खराब बताया है. बता दें, काफी समय से थिएटर्स में बॉलीवुड की फिल्में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रही हैं.
आमिर खान और अक्षय कुमार जैसे बड़े-बड़े दिग्गजों की फिल्में धुल में मिलते दिखाई दीं. ऐसे में लाइगर से जनता को बहुत उम्मीदें भी थीं जिसपर फिल्म खरी उतर पाई या नहीं इसका अंदाजा रिव्यु को देखकर लगाया जा सकता है. हालांकि सोशल मीडिया पर कई लोग लाइगर को डिजास्टर बता रहे हैं. ऐसे में अब विजय देवरकोंडा की फिल्म के ब्लॉकबस्टर होने पर भी सवाल खड़े हो गए हैं.
एक यूजर ने लिखा- डिजास्टर मूवी, बकवास सीन्स. विजय देवरकोंडा के एरोगेंस ने फिल्म को बर्बाद किया है. विजय को सीखने की जरूरत है फिर बॉलीवुड में आना चाहिए. वहीं फिल्म को लेकर एक दूसरे यूजर ने लिखा कि ‘लाइगर को 2 स्टार, बिलो एवरेज’. अन्य यूजर ने लिखा- ‘स्टोरी में कोई अवेयरनेस नहीं, सबसे खराब स्क्रीनप्ले, खराब गाने हैं. फर्स्ट हाफ एवरेज हैं और सेकेंड हाफ फ्लॉप है.’
हालांकि इसी बीच कुछ लोगों को लाइगर फिल्म पसंद भी आ रही है. एक यूजर ने फिल्म की तारीफ में लिखा- ‘एक कमर्शियल एंटरटेनर है, जिसमें इमोशंस और हीरोइज्म का अच्छा ब्लेंड. रूटीन स्टोरी को इंगेजिंग अंदाज में पेश किया गया है. फिल्म का सेकेंड हाफ बेहतर हो सकता था. ओवरऑल हिट मूवी.’ अब फिल्म को लेकर बॉक्स ऑफिस पर क्या कमाई रही ये तो आने वाला समय ही बताएगा.
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने डियो कैडर में सहायक ऑपरेटर और…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने एक बार फिर भारतीयों का पिटारा खोल दिया है। बोर्ड ने…
महाराष्ट्र में छगन भुजबल के अजित पवार वाली एनसीपी के नेता भुजबल नई सरकार में…
रविचंद्रन अश्विन ने 2024 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान अचानक रिटायरमेंट लेने का फैसला किया…
गुरुवार को अंबेडकर विवाद को लेकर संसद में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। इस दौरान…
25 साल की सेवा पूरी करने के बाद कर्मी अपने गृह क्षेत्र के नजदीक जा…