नई दिल्ली: साउथ के सुपरस्टार विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे की पहली पैन इंडिया फिल्म लाइगर सिनेमाघरों में गुरुवार को रिलीज हुई। फिल्म को पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक रिस्पॉन्स मिला था लेकिन दूसरे दिन से फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में भारी गिरावट नजर आई। आइए इस खबर में आपको बताते हैं कि […]
नई दिल्ली: साउथ के सुपरस्टार विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे की पहली पैन इंडिया फिल्म लाइगर सिनेमाघरों में गुरुवार को रिलीज हुई। फिल्म को पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक रिस्पॉन्स मिला था लेकिन दूसरे दिन से फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में भारी गिरावट नजर आई। आइए इस खबर में आपको बताते हैं कि फिल्म ने रिलीज के दूसरे दिन कितने करोड़ का कलेक्शन किया।
पहले दिन जहां फिल्म ने 33.12 करोड़ की कमाई की वहीं दूसरे दिन लाइगर का ओवरऑल कलेक्शन 10.6 करोड़ रहा। हिंदी भाषा में फिल्म ने अब तक 4.5 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है, वहीं अन्य भाषाओं में फिल्म की कमाई अधिक नहीं हो पाई है। विदेशों की बात करें तो फिल्म का ओवरसीज कलेक्शन अब तक 1 करोड़ रुपए तक का रहा।
फर्स्ट शो के बाद से ही फिल्म को अच्छे रिव्यूज नहीं मिल पाए, इसके बावजूद लाइगर की ओपनिंग काफी अच्छी रही थी। फिल्म नें महाराष्ट्र, बिहार और ओडिशा जैसे राज्य में अच्छा कलेक्शन किया है। साथ ही नॉर्थ बेल्ट में भी फिल्म का प्रदर्शन अच्छा देखने को मिला है। उसी जगह कई राज्य ऐसे भी रहे हैं, जहां फिल्म ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है।
विजय ने हाल ही में फिल्म के प्रोमोशंस के समय ना डरने की बात भी कही थी। दरअसल एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने अपने अपने स्ट्रगल और संघर्ष की कहानी को भी बयां की थी। इसमें उन्होंने कहा था, ‘कभी पैसों के लिए तो कभी सम्मान के लिए मैं काफी लड़ा हूँ, एक समय था जब मेरे पास कुछ भी नहीं था। अब जब लोगों का प्यार और आशीर्वाद के साथ-साथ इतना कुछ हैं तो मैं क्यों डरूंगा?’ उनकी इस बात से भी सोशल मीडिया यूज़र्स नाराज़ हैं।
बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना