नई दिल्ली : हॉलीवुड एक्टर और टाइटैनिक फिल्म के हीरो लियोनार्डो डिकैप्रियो का ब्रेकअप हो गया है. वह अपनी उम्र से करीब 20 साल छोटी मॉडल कैमिला मोरोन को डेट कर रहे थे. चार साल तक डेट करने के बाद कपल ने एक दूसरे को बाय-बाय कर दिया है. हॉलीवुड के सबसे चहेते और फेमस […]
नई दिल्ली : हॉलीवुड एक्टर और टाइटैनिक फिल्म के हीरो लियोनार्डो डिकैप्रियो का ब्रेकअप हो गया है. वह अपनी उम्र से करीब 20 साल छोटी मॉडल कैमिला मोरोन को डेट कर रहे थे. चार साल तक डेट करने के बाद कपल ने एक दूसरे को बाय-बाय कर दिया है. हॉलीवुड के सबसे चहेते और फेमस एक्टर लियोनार्डो 47 साल के हैं और कैमिला की उम्र केवल 25 साल थी. वह कैमिला के साथ 2017 में रिलेशन में आए थे. ऑस्कर इवेंट के दौरान दोनों ने इस रिश्ते पर पुष्टि की थी और अब दोनों अलग हो गए हैं.
15 सालों में पहली बार लियोनार्डो अपनी गर्लफ्रेंड के साथ ऑस्कर इवेंट में पहुंचे थे. इतने सालों में लियोनार्डो ने कभी किसी भी लड़की के साथ पब्लिक अपीरियंस नहीं दी थी. इसके बाद ऐसा लग रहा था की दोनों के बीच का यह रिश्ता दूर तक जाएगा. ऑस्कर के बाद दोनों सितंबर 2021 में यूएस ओपन के दौरान साथ में दिखाई दिए थे. एक रिपोर्ट के मुताबिक, लियोनार्डो और कैमिला अलग तो हो गए हैं लेकिन रिपोर्ट में दोनों के अलग होने के कारणों का अब तक पता नहीं चला पाया है. दोनों के बीच किसी बात को लेकर अनबन होने की अफवाहें हैं, जिसके बाद ये निर्णय लिया गया.
शुरुआत में लियोनार्डो और कैमिला ने अपने रिश्ते को निजी रखा था. ऑस्कर इवेंट में ऑफिशियल करने से पहले दोनों ने इस बारे में कभी किसी को कुछ नहीं बताया था. एक अन्य मीडिया रिपोर्ट की माने तो, लियोनार्डो और कैमिला ने जून के बाद अपने रिलेशनशिप को समाप्त कर दिया था. लियोनार्डो और कैमिला के रिश्ते का अंत इस साल गर्मियों में ही हो गया था. हालांकि रिपोर्ट्स में ये भी कहा गया है कि दोनों के बीच कोई तनाव नहीं है और दोनों ने ये फैसला आपसी सहमति से ही लिया है.
बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना