Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Leo Worldwide Collection: बॉक्स ऑफिस पर ‘लियो’ की बाजी, 500 करोड़ से ज्यादा की कमाई

Leo Worldwide Collection: बॉक्स ऑफिस पर ‘लियो’ की बाजी, 500 करोड़ से ज्यादा की कमाई

नई दिल्लीः साउथ सुपरस्टार थलापति विजय की फिल्म ‘लियो’ दर्शकों के दिलों को जीतने का काम कर रही है। एक्शन और थ्रिलर कॉन्सेप्ट से भरपूर इस फिल्म की कहानी ने लोगों के दिलों को छू लिया है। एक बादशाह की तरह थलापति विजय की ये फिल्म अब तक बॉक्स ऑफिस पर राज करती रही है। […]

Advertisement
Leo Worldwide Collection:
  • October 29, 2023 4:17 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्लीः साउथ सुपरस्टार थलापति विजय की फिल्म ‘लियो’ दर्शकों के दिलों को जीतने का काम कर रही है। एक्शन और थ्रिलर कॉन्सेप्ट से भरपूर इस फिल्म की कहानी ने लोगों के दिलों को छू लिया है। एक बादशाह की तरह थलापति विजय की ये फिल्म अब तक बॉक्स ऑफिस पर राज करती रही है। न सिर्फ डोमेस्टिक बल्कि वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर भी मूवी का दबदबा बना हुआ है। कमाई के मामले में ‘लियो’ कई फिल्मों का पत्ता साफ कर चुकी है और सम्भावना है आगे भी यह सिलसिला जारी रह सकता है।

दुनियाभर में धूम मचा रही ‘लियो’

‘लियो’ मूल रूप से तमिल भाषा में बनी एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसे हिंदी सहित अन्य भाषाओं में भी रिलीज किया गया है। कमाल के डायलॉग्स से भरी इस फिल्म ने वीकेंड पर रफ्तार पकड़ी है। सैकनिल्क की रिपोर्ट की मानें, तो मूवी ने वर्ल्डवाइड 500 करोड़ के क्लब में एंट्री कर ली है।

500 करोड़ लिस्ट में ‘लियो’ की एंट्री

फिल्म को रिलीज हुए 10 दिन बीत चुके हैं। सैकनिल्क की रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि 28 अक्टूबर को फिल्म का वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन 500 करोड़ के पार हो गया है। इसकी टोटल कमाई 500.5 करोड़ तक पहुंच चुकी है। फिल्म क्रिटिक रमेश बाला ने ट्वीट कर जानकारी दी कि रशिया में ‘लियो’ ने 12 लाख तक की कमाई की है। यह ओपनिंग वीकेंड के आंकड़े हैं। वही, यूएई में फिल्म ने 29 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है।

यह भी पढ़ें –https://newsx-abaaasaffhgjfyee.a01.azurefd.net/itvnetworkdata/inkhabar/entertainment/matthew-perry-death-friends-star-matthew-perry-said-goodbye-to-the-world-at-the-age-of-54

Advertisement