मुंबई: केजीएफ की सफलता के बाद संजय दत्त साउथ की फिल्मों में काम करने के लिए और भी ज्यादा उत्सुक नजर आने लगे हैं। उनकी एक्टिंग का जादू साउथ ही नहीं बल्कि बॉलीवुड में भी छाया हुआ है। वहाँ के दर्शक उन्हें विलेन के किरदार में देखना बेहद पसंद करते हैं। पिछले साल रिलीज़ हुई सुपरहिट फिल्म केजीएफ-2 में संजय दत्त ने बतौर विलेन उनका अभिनय देखने को मिला था। इस फिल्म में यश मुख्य भूमिका में नजर आए थे।संजय दत्त सुपरस्टार थलपति विजय की फिल्म “लियो” भी साइन कर चुके है। इस फिल्म में वो महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आएंगे। वहीं अब अभिनेता ने लोकेश के जन्मदिन पर उन्हें खास अंदाज में बधाई दी। अभिनेता ने फिल्मेकर के साथ सोशल मीडिया पर फोटो शेयर की। साथ ही उन्होंने एक नोट भी लिखा।
बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर साझा की है, जिसमें वो लोकेश कनगराज को कसकर गले लगते दिखाई दे रहे हैं। तस्वीर में दोनों ही ब्लैक लुक में ट्विनिंग करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस तस्वीर के साथ संजय ने लोकेश के लिए प्यारा सा कैप्शन भी लिखा -जन्मदिन मुबारक मेरे भाई, बेटे, परिवार, भगवान आपको और भी ज्यादा सक्सेस, शांति, ख़ुशी और वेल्थ दे। मैं पूरी जिंदगी आपके साथ रहूंगी। इससे पहले फिल्म के सेट से कुछ तस्वीरें भी वायरल हुई थी।
बता दें, फिल्म लियो में थलपति विजय अहम किरदार में नजर आएंगे। फिल्म मेकर गदीश पलानीसामी ने शनिवार को एक टीज़र वीडियो शेयर किया था, जिसके जरिए उन्होंने फिल्म में संजय दत्त को कास्ट में शामिल किए जाने का ऐलान किया था। उन्होंने लिखा था- “हमारे फेवरेट @duttsanjay सर #Leo कश्मीर शेड्यूल में शामिल हो गए हैं। फिल्म के एक्साइटिंग डेज और आने वाले हैं।”
लियो थालपति विजय की 67वीं फिल्म है। विजय के अलावा फिल्म में प्रिया आनंद और गौतम मेनन भी महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आएंगी। इसके साथ ही मेकर्स ने भी खुलासा किया था कि विजय के अपोजिंट एक्ट्रेस तृषा कृष्णन भी अपोजिट होंगी। यह विजय और तृषा की साथ में पहली फिल्म होगी। टीम ने अभी रिलीज़ की तारीख का ऐलान नहीं किया है। वहीं फैंस बेसब्री से फिल्म का इंतजार कर रहे हैं।
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…