नई दिल्लीः सिनेमाघरों में आज थलापति विजय की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘लियो’ रिलीज हो चुकी है. लोकेश कनगराज के निर्देशन में बनी फिल्म ‘लियो’ को लेकर काफी समय से उत्साह बना हुआ था। और आज यह फिल्म काफी लंबे इंतजार के बाद सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। साउथ में फैंस के बीच जश्न का माहौल है। फिल्म को लेकर फैन्स के बीच जबरदस्त उत्साह और रोमांच देखने को मिल रहा है।
सोशल मीडिया पर कई वीडियो सामने आए हैं, जिनमें फैंस थिएटर्स के अंदर नाचते और चिल्लाते हुए नजर आ रहे हैं। फैंस ने ‘लियो’ को ब्लॉकबस्टर बताया है। ओपनिंग डे पर थलापति की ‘लियो’ कमाई के मामले में कई बड़े फिल्मों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ सकती है। फिल्म का पहला शो सुबह 5 बजे ही रखा गया।फैंस को थलापति विजय की लियो काफी पसंद आ रही है। इस बीच फिल्म को लेकर एक्स (ट्विटर) और सोशल मीडिया पर ऑडियंस की प्रतिक्रियाएं आनी शुरु हो गई है.
थलापति विजय की फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होते ही बवाल मचा रही है. फिल्म को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है. इसी के साथ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इसको लेकर रिव्यू आने भी शुरू हो गए हैं लोगो की प्रतिक्रिया सोशल मीडिया पर काफी देखने को मिल रही है. इस फिल्म के पहले पार्ट को बेहद पसंद किया गया है. वहीं कुछ ने लिखा है फिल्म देखकर रौंगटे खड़े हो गए. कईं ने इसे ब्लॉकबस्टर बता दिया है और इसका श्रेय थलापति विजय की अमेजिंग एक्टिंग को जाता है।
एक अन्य यूजर ने लिखा है, ‘लियो’ का देर रात का शो देखा। मैं कह सकता हूं कि यह थलापति विजय की बेहतरीन फिल्म है। कोई भी इसमें एक भी सीन मिस करने की हिम्मत न करें, सभी सीन्स धमाकेदार और कमाल के हैं। एक दूसरे फैन ने लिखा, ‘मैं उत्तर भारत से हूं लेकिन लियो देखने के बाद मैं कह सकता हूं, विजय पूरी दुनिया के हीरो है। हम आपसे प्यार करते हैं विजय थलापति सर। फिल्म लियो को 5 में से 5 स्टार’।
‘लियो’ को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट का अंदाजा इसी से लगा सकते हैं कि इसकी जबरदस्त एडवांस बुकिंग हुई है. यहां तक कि इसने वर्ष 2023 की ब्लॉकबस्टर फिल्म जवान को भी एडवांस बुकिंग के मामले में पीछे छोड़ दिया है. इसी के साथ ‘लियो’ ने वर्ष 2023 की ओपनिंग डे के लिए सबसे ज्यादा एडवांस बुकिंग करने वाली फिल्म का रिकॉर्ड बनाया है।
बता दें कि थलापति विजय स्टारर और लोकेशन कनगराज के निर्देशन में बनी ‘लियो’ ओरिजनली तमिल में बनी फिल्म है. वहीं इस फिल्म को सिनेमाघरों तेलुगु और हिंदी में भी रिलीज किया जा रहा है. एडवांस बुकिंग के आंकड़ों की बात करें तो सैकनिल्क की रिपोर्ट की जानकारी के मुताबिक विजय की फिल्म की मंगलवार रात तक 17 लाख 54 हजार 235 टिकटें बिक चुकी थी। फिल्म ने रिलीज से पहले ही एडवांस बुकिंग से 34.25 करोड़ रुपयों की कमाई कर दिखाई है। बता दें कि शाहरुख खान की जवान की पहले दिन के लिए एडवांस बुकिंग में 15.75 लाख की एडवांस टिकटें बिकी थीं।
मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले में रविवार को एक दर्दनाक हादसे में 13 साल की…
गाबा टेस्ट के तीसरे दिन बारिश के कारण करीब आठ बार खेल रोका गया. बारिश…
नई दिल्ली: वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर के आसपास पेड़-पौधों का सही स्थान पर होना…
इंस्टाग्राम पर सिर्फ रील्स स्क्रॉल करने से समय जरूर बीतता है, लेकिन कमाई नहीं होती।…
सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें बुर्का पहने कुछ मुस्लिम युवतियों को…
स्वस्थ रहना हर व्यक्ति की प्राथमिकता होनी चाहिए। आज के समय में तनाव, खराब जीवनशैली…