Advertisement

Youtube पर सबसे ज़्यादा देखा गया भारतीय गाना बना ‘लहंगा’, 1.5 बिलियन व्यूज

नई दिल्ली : साल 2022 को ख़त्म होने में महज कुछ दिनों का ही समय बाकी है. लेकिन इस साल कई भारतीय गानों ने नए रिकॉर्ड बनाए हैं. अगर आप ही पंजाबी गानों के शौक़ीन हैं तो आपके लिए ये खबर कुछ ख़ास है. दरअसल पंजाबी सिंगर जस मानक (Jass Manak) का गाना अब यूट्यूब […]

Advertisement
Youtube पर सबसे ज़्यादा देखा गया भारतीय गाना बना ‘लहंगा’, 1.5 बिलियन व्यूज
  • December 12, 2022 8:47 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : साल 2022 को ख़त्म होने में महज कुछ दिनों का ही समय बाकी है. लेकिन इस साल कई भारतीय गानों ने नए रिकॉर्ड बनाए हैं. अगर आप ही पंजाबी गानों के शौक़ीन हैं तो आपके लिए ये खबर कुछ ख़ास है. दरअसल पंजाबी सिंगर जस मानक (Jass Manak) का गाना अब यूट्यूब पर रिकॉर्ड बना चुका है.

शादियों में जरूर बजता है गाना

दरअसल जस मानक का गाना लहंगा यूट्यूब पर अब तक का सबसे ज़्यादा बार देखा जाने वाला भारतीय गाना बन चुका है. इस गाने को 3 साल पहले रिलीज़ किया गया था. उस समय इस बात का अंदाजा लगा पाना मुश्किल रहा होगा कि ये इतना बड़ा हिट बनेगा. बता दें, 3 साल पुराने इस गाने पर अब तक 1.5 बिलियन व्यूज आ चुके हैं. ये व्यूज लगातार बढ़ते जा रहे हैं. खासतौर पर शादियों में इस गाने को ज़्यादा बजाया जाता है. शादी का सीज़न नज़दीक है ऐसे में इसके व्यूज बढ़ने के और भी चांसेज़ हैं. अब तक इस गाने को करोड़ों लाइक्स भी मिल चुके हैं. इसी के साथ जस मानक के इस गाने ने भारतियों के लिए नया रिकॉर्ड बना दिया है.

बनाए कई और रिकॉर्ड

इतना ही नहीं यूके एशियन म्यूजिक चार्ट में भी यह गाना पाने जगह बना चुका है. बता दें, इस गाने को खुद जस मानक ने लिखा है. उन्होंने इसे कम्पोज़ किया है और गाय भी है. गाने में जस के साथ मॉडल माहिरा शर्मा नज़र आ रही हैं. माहिरा बिग बॉस के घर में भी नज़र आ चुकी हैं. ग्लोबल यू ट्यूब वीकली चार्ट में भी इस गाने को जगह मिल चुकी है. जस की बात करें तो अपने करियर में वह ऐसे कई हिट दे चुके हैं. उनके और हिट्स में ‘प्रादा’, ‘सूट पंजाबी’, ‘व्याह’, ‘बॉस’ आदि शामिल हैं. यू ट्यूब पर उनके गाने सबसे ज़्यादा सुने जाते हैं. हाल ही में उनकी नई एल्बम ‘लव थंडर’ रिलीज़ हुई है. वह महज 19 साल की उम्र में अपना पहला एल्बम लेकर आए थे.

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Advertisement