Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • धर्म के लिए छोड़ा ग्लैमर वर्ल्ड ,3 फिल्मों ने बना दिया था रातों-रात स्टार, अब कहां है ये एक्टर

धर्म के लिए छोड़ा ग्लैमर वर्ल्ड ,3 फिल्मों ने बना दिया था रातों-रात स्टार, अब कहां है ये एक्टर

नई दिल्ली: आमिर खान की फिल्म दंगल से करियर की शुरूआत करने वाली जायरा वसीम को तो हर कोई जानता है. जायरा को अपने डेब्यू फिल्म से ही नेम-फेम मिल गया था. वो इस फिल्म में छोटी गीता फोगाट के रोल में नजर आई थी. इस फिल्म से जायरा रातोरात स्टार बन गई थी. अब […]

Advertisement
Zaira Wassem
  • October 23, 2024 10:14 am Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

नई दिल्ली: आमिर खान की फिल्म दंगल से करियर की शुरूआत करने वाली जायरा वसीम को तो हर कोई जानता है. जायरा को अपने डेब्यू फिल्म से ही नेम-फेम मिल गया था. वो इस फिल्म में छोटी गीता फोगाट के रोल में नजर आई थी. इस फिल्म से जायरा रातोरात स्टार बन गई थी. अब जायरा ग्लैमर वर्ल्ड से पूरी तरह गायब हो गई है. जायरा ने धर्म के वजह से फिल्मों से दूरी बना लिया है. बता दें जायरा वसीम कश्मीरी मुस्लिम फैमिली से आती हैं.

जायरा की करियर जर्नी

वसीम ने 2016 में दंगल फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. दंगल के बाद वो आमिर खान की ही फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार में नजर आई थीं. इसके बाद जायरा ने 2019 में द स्काई इज पिंक फिल्म में काम किया था. जायरा ने अपने करियर में मात्र तीन ही फिल्में की हैं. मगर इन तीन फिल्मों ने उन्हें स्टार बना दिया था.

फिल्मों से बना ली दूरी

बता दें जायरा वसीम ने 2019 में ही फिल्मों से दूरी बना ली थी. उन्होंने इसे लेकर सोशल मीडिया पर लंबा-चौड़ा पोस्ट किया था. जायरा ने लिखा था- मुझे प्यार देने के लिए आप सभी को शुक्रिया अदा करना चाहती हूं. मैंने 5 साल पहले बॉलीवुड में आने का फैसला लिया था. तब इस फैसले ने मेरी पूरी जिंदगी बदल दी थी. मुझे बहुत पॉपुलैरिटी मिली. लेकिन जो पहचान मुझे मिली है उससे मैं खुश नहीं हूं.जायरा ने धर्म के वजह से इंडस्ट्री छोड़ने का फैसला लिया था. उन्होंने अपने सोशल मीडिया से सभी फोटोज हटा ली थी.

ये भी पढ़े: झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की पहली लिस्ट जारी, जानें किसे कहां से मिला टिकट

Advertisement