मुबंई: कई एक्टर और एक्ट्रेस सालो बाद इस समय पर्दे पर वापसी करना शुरू कर दिये है. जैसे ‘हीरामंडी’ वेब सीरीज में एक्टर फरदीन खान, नवाब वली मोहम्मद के रोल में नजर आये. फरदीन 14 सालों से स्क्रीन से गायब हैं और अब वापसी करने को तैयार है. लेकिन सिर्फ फरदीन ही नहीं, कई सितारें और भी है जिनकी स्क्रीन पर वापसी हो सकती है, या यू कहें उनका कमबैक होने वाला है. आज हम उसी एक्ट्रेस की बात करेगें….
नाम है प्रीती जिंटा, इनको हिंदी सिनेमा की डिंपल गर्ल के नाम से भी जाना जाता है. जिन्होंने अपनी खूबसूरती और अपनी अदाकारी से लोगों को दीवाना बना दिया. लाइमलाइट से दूर रहने वाली प्रीती अगर कहीं दिख जाए तो फैंस उनकी एक झलक पाने, उनके साथ सेल्फी लेने के लिए बैचेन हो जाते हैं. हाल ही में वीर-ज़ारा की इस एक्ट्रेस ने बहुत जल्द स्क्रीन पर वापसी करने की भी गुड न्यूज अपने फैंस को दी है.
फिल्म “दिल से” बॉलीवुड डेब्यू करने वाली प्रीती को दुनिया प्यार से वीर की ज़ारा कहकर पुकारती है. प्रीती ने अपने 20 सालों के करियर में कई हिट फिल्में दिया और अपने टैलेंट के दम पर खूब शोहरत कमाई. हां लेकिन बीच-बीच में वे कई बार लंबे अरसे के लिए पर्दे से गायब होती रहीं.
शाहरुख खान और प्रीती जिंटा ने साल 2004 में एक फिल्म किया. फिल्म का नाम वीर-ज़ारा. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी. इस फिल्म में दोनों की जोड़ी को लोग इतना पंसद किये की रियल लाइफ में भी एक्ट्रेस को ज़ारा के नाम से पुकारा जाने लगा.
बता दें की आखिरी बार प्रीती को साल 2018 में आई फिल्म भैयाजी सुपरहिट में देखा गया था. उनकी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी. लेकिन फिर अब प्रीती जिंटा एक्टर सनी देओल के साथ फिल्म “लाहौर 1947” से पर्दे पर वापसी करने को तैयार हैं. इससे पहले प्रीती और सनी देओल फिल्म ‘दिललगी’ , ‘फर्ज’ और भैयाजी सुपरहिट में एक साथ काम कर चुके है.
फिल्म “लाहौर 1947” का निर्माण आमिर खान प्रोडक्शन के बैनर तले हो रहा है. वहीं, इसके निर्देशन राजकुमार संतोषी हैं. इस पीरियड ड्रामा फिल्म में पहली बार इन दिग्गजों की तिकड़ी एक साथ दिखेगी.
भारत के पसंदीदा ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो ने अपनी पॉपुलर वेब सीरीज 'पाताल लोक' के…
बिहार के पूर्णिया में मामूली कहासुनी के बाद एक बड़ा हादसा हो गया है, जहां…
दुनिया भर में हर धर्म के लोग रहते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि…
कई दिनों तक स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करने के बाद एक्ट्रेस को पता चला कि…
साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन के जुबली हिल्स स्थित घर पर तोड़फोड़ करने वाले छह आरोपियों…
इस दौरान कक्षा 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए विशेष अतिरिक्त कक्षाएं आयोजित…