Inkhabar logo
Google News
Pankaj Tripathi: पंकज त्रिपाठी अभिनेता होने के बाद भी नहीं देखते है फिल्में, समय निकालकर करते हैं बागवानी

Pankaj Tripathi: पंकज त्रिपाठी अभिनेता होने के बाद भी नहीं देखते है फिल्में, समय निकालकर करते हैं बागवानी

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता पंकज त्रिपाठी खुद को थका हुआ महसूस कर रहे हैं, और उनका कहना है कि “मैंने कम फिल्में करना शुरू कर दिया है, क्योंकि मैं अब थक गया हूं”. हालांकि कई बार मुझे याद नहीं रहता कि मैंने ये शॉट कब दिया था, क्या हुआ था और किस फिल्म के लिए दिया था और ये अच्छी स्थिति नहीं है. बता दें कि आप अभिनय नहीं कर सकते लेकिन 340 दिन और मैं वही कर रहा था और अब मैं ऐसा कुछ भी नहीं करना चाहता. हालांकि पंकज त्रिपाठी ने अपने इंटरव्यू में कहा कि उन्होंने बैक-टू-बैक प्रोजेक्ट्स किए है क्योंकि वो अच्छे काम के लिए “भूखे” थे.

बता दें कि “मुझे वो कहानियाँ पसंद आई है और इसलिए मैंने इसका हिस्सा बनने का फैसला किया। हालांकि मुद्दा ये है कि जब आप भूखे होते हैं, तो आप ज़्यादा खा लेते हैं और जब आपकी थाली में कुछ अच्छा खाना परोसा जाता है, तब आप निश्चित रूप से ज़्यादा खा लेते हैं. तो मेरे साथ ऐसी ही बात हो रही थी. जैसे मेरे पास बहुत सारा काम आ रहा था और मैं ज़्यादा खा रहा था.

अभिनेता की अगली फिल्म

अभिनेता पंकज त्रिपाठी की अगली रिलीज ‘मैं अटल हूं’ है. हालांकि जो पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन पर आधारित है. बता दें कि इसका निर्देशन रवि जाधव ने किया है. जो नटरंग और बालगंधर्व जैसी राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्मों के लिए भी जाने जाते हैं. बता दें कि अभिनेता की फिल्म ‘मैं अटल हूं’ 25 दिसंबर को रिलीज़ होने वाली है.

Jio Mami Film Festival 2023: जल्द देगा दस्तक मुंबई का सबसे बड़ा सिनेमेला, जानें इस बार क्या होगा खास

 

 

Tags

atal biharibalgandharvafukrey 3hindustan timesIrrfan khannatarangnational awardomg 2Pankaj TripathiRavi jadhav
विज्ञापन