October 18, 2024
Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Lee Sun Kyun: पैरासाइट फेम एक्टर ली सुन क्यून का 48 वर्ष की उम्र में निधन, कार में मिले मृत
Lee Sun Kyun: पैरासाइट फेम एक्टर ली सुन क्यून का 48 वर्ष की उम्र में निधन, कार में मिले मृत

Lee Sun Kyun: पैरासाइट फेम एक्टर ली सुन क्यून का 48 वर्ष की उम्र में निधन, कार में मिले मृत

  • WRITTEN BY: Tuba Khan
  • LAST UPDATED : December 27, 2023, 11:35 am IST
  • Google News

नई दिल्लीः दक्षिण कोरियाई अभिनेता ली सुन क्यून का बुधवार यानी की आज निधन हो गया। वे 48 साल के थे। अभिनेता अपनी कार में मृत पाए गए। फिल्म पैरासाइट में अपने अभिनय से उन्होंने दुनियाभर में खास पहचान बनाई थी। अभिनेता को कथित तौर पर सियोल के सेओंगबुक जिले में उनकी कार में बेहोश पाया गया था, जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। दक्षिण कोरियाई समाचार एजेंसियों की रिपोर्ट्स के अनुसार स्थानीय पुलिस को आत्महत्या का संदेह है। उन पर नशीली दवाओं के दुरुपयोग मामले में जांच जुटी थी।

अवैध नशीली दवाओं के उपयोग का था आरोप

कई दक्षिण कोरियाई समाचार एजेंसियों ने एक्स पर ली सन क्यून की मौत की जानकारी की पुष्टि की है। वे नशीली दवाओं के संदिग्ध उपयोग को लेकर जांच का सामना कर रहे थे। सोम्पी की एक रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस को एक महिला का फोन आया, जिसने कहा कि उनके पति एक सुसाइड नोट लिखने के बाद घर से चले गए। बाद में, पुलिस ने पुष्टि की कि वे और कोई नहीं बल्कि ली सन क्यून ही थे।

पुलिस ने जानकारी दी है कि उनकी पहचान की पुष्टि हो गई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि पुलिस को ली की कार के अंदर जले हुए चारकोल ब्रिकेट के सबूत प्राप्त हुए हैं। इसी वजह से पुलिस उनके आत्महत्या करने का अनुमान जता रही है। अभिनेता की मौत की खबर जानबूझकर ड्रग्स के सेवन से इनकार करने के एक दिन बाद मिली है। अक्टूबर में उन पर अवैध नशीली दवाओं के उपयोग का आरोप लगाया गया था और तब से वे जांच के घेरे में थे। ली सन क्यून कई सालों से दक्षिण कोरियाई फिल्म इंडस्ट्री के जुड़े हुए थे।

यह भी पढ़ें – http://Greater Noida: कोहरे के चलते यमुना एक्सप्रेसवे पर हुआ बड़ा हादसा, कई गाड़ियों की आपस में टक्कर

Tags

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन