Advertisement

Tiger 3 Trailer: सलमान खान का उनके फैंस को ‘टाइगर का मैसेज’, जानें किस दिन रिलीज़ होगा ट्रेलर

मुंबई: जहां एक तरफ शाहरुख खान ‘जवान’ को लेकर दहाड़ रहे हैं तो वहीं बॉलीवुड के दूसरे खान सलमान खान ने भी अपनी कमर कस ली है. बता दें कि YRF ने रविवार को ‘टाइगर 3’ का पहला पोस्टर लॉन्च किया है और ये एक जबरदस्त एक्शन जबरदस्त ड्रामा का वादा भी कर रहा है. […]

Advertisement
Tiger 3 Trailer: सलमान खान का उनके फैंस को ‘टाइगर का मैसेज’, जानें किस दिन रिलीज़ होगा ट्रेलर
  • October 4, 2023 1:43 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

मुंबई: जहां एक तरफ शाहरुख खान ‘जवान’ को लेकर दहाड़ रहे हैं तो वहीं बॉलीवुड के दूसरे खान सलमान खान ने भी अपनी कमर कस ली है. बता दें कि YRF ने रविवार को ‘टाइगर 3’ का पहला पोस्टर लॉन्च किया है और ये एक जबरदस्त एक्शन जबरदस्त ड्रामा का वादा भी कर रहा है. हालांकि पोस्टर में सलमान खान के साथ फुल एक्शन में कटरीना कैफ भी दिख रही हैं. जिसे देखकर फैंस का उत्साह और भी बढ़ गया है.

‘टाइगर 3’ का ट्रेलर रिलीज़

EXCLUSIVE: Salman Khan, Katrina Kaif & Emraan Hashmi starrer Tiger 3 teaser  to be out on Christmas?

यश राज प्रोडक्शन्स में बनने वाली ‘टाइगर 3’ एक एक्शन-ड्रामा फिल्म है. जो कि इस साल रिलीज हो रही है. बता दें कि दर्शकों को एक बार फिर ‘टाइगर’ और ‘जोया’ की केमेस्ट्री के बीच ढेर सारा जबरदस्त एक्शन होते देखने को मिलने वाला है. साथ ही फैंस ने ‘पठान’ में सलमान खान को ‘टाइगर’ के कैरेक्टर में कैमियो करते देखा था. तब से उनका इस फिल्म को लेकर उत्साह बना हुआ है. बता दें कि इस बीच YRF ने बताया है कि ‘टाइगर 3’ का ट्रेलर इसी महीने रिलीज किया जाने वाला है.

बता दें कि अभिनेता सलमान खान बिलकुल अलग किरदार में नजर आने वाले है. हालांकि कुछ दिनों पहले ‘टाइगर का मैसेज’ जारी किया गया था. जिसमें दिखाया गया था कि टाइगर यानी कि सलमान खान पर देशद्रोही होने का आरोप लगा है और वो खुद के ऊपर लगे इस दाग को मिटाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाते हुए देखा जा रहा है.

Khatron Ke Khiladi 13: जानें कौन करेगा KKK13 का ट्रॉफी अपने नाम

Advertisement