नई दिल्ली: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान चर्चा का विषय बने हुए हैं, इसका मुख्य कारण गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की ओर से सलमान मिली जान से मारने की धमकी सामने आया है। वहीं हाल में बिश्नोई समाज ने सलमान की जान बख्शने के लिए एक शर्त रखी है। अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र बूड़िया ने कहा है कि अगर सलमान खान पंचायत में आकर अपनी गलती मानते हुए माफी मांगते हैं, तो बिश्नोई समाज उन्हें माफ कर सकता है।
बता दें इसी साल सलमान के घर के बाहर फायरिंग की घटना भी सामने आई थी। इसके बाद उनके करीबी और एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या हुई, जिसकी जिम्मेदारी भी बिश्नोई गैंग ने ली है। ये घटनाएं 1998 में फिल्म ‘हम साथ साथ हैं’ की शूटिंग के दौरान हुए काले हिरण शिकार मामले से जुड़ी बताई जा रही हैं, जिसे लेकर बिश्नोई समाज सलमान से नाराज है। अध्यक्ष देवेंद्र बूड़िया बताया कि समाज के 29 नियमों में से दसवें नियम के तहत गलती करने वाले को माफी दी जा सकती है। अगर सलमान अपने अपराध के लिए पश्चाताप करते हैं और बिश्नोई समाज की भावनाओं का सम्मान करते हुए माफी मांगते हैं, तो उनकी जान बख्शी जा सकती है।
बिश्नोई समाज काले हिरण को देवता मानता है और इसीलिए उनके शिकार को गंभीर अपराध के रूप में देखा जाता है। देवेंद्र बूड़िया का कहना है कि समाज कभी किसी को नुकसान नहीं पहुंचाता, लेकिन सलमान को माफी मांगनी होगी, क्योंकि काले हिरण का शिकार एक ऐसा अपराध है, जो माफ करने लायक नहीं है. इस मामले पर पहले भी कई राजनेताओं और लोगों ने सलमान को बिश्नोई समाज से माफी मांगने की सलाह दी थी। अब देखना यह है कि सलमान खान इस शर्त को स्वीकार करते हैं या नहीं, क्योंकि अगर वह माफी मांगते हैं, तो यह बॉलीवुड में एक बड़ी घटना मानी जाएगी।
ये भी पढ़ें: नेहा कक्कर और रोहनप्रीत सिंह को मिली धमकी, कहा सिंगर अपने पति को पर्दे में रखें
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…