नई दिल्ली: हाल ही में एक और चौंकाने वाली खबर सामने आई है कि स्टैंड अप कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से धमकियां मिली हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार गिरोह ने पिछले महीने नई दिल्ली में मुनव्वर को निशाना बनाने की कोशिश की थी और अब उनका बिश्नोई गैंग हिटलिस्ट में नाम आने की […]
नई दिल्ली: हाल ही में एक और चौंकाने वाली खबर सामने आई है कि स्टैंड अप कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से धमकियां मिली हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार गिरोह ने पिछले महीने नई दिल्ली में मुनव्वर को निशाना बनाने की कोशिश की थी और अब उनका बिश्नोई गैंग हिटलिस्ट में नाम आने की वजह से मुंबई पुलिस ने मुनव्वर की सुरक्षा बढ़ा दी है.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने इस बात की पुष्टि की है कि मुनव्वर को सुरक्षा प्रदान की गई है। हालांकि धमकियों को सीधे तौर पर लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से जोड़ने की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन पुलिस इस बात को खारिज भी नहीं कर रही है। वहीं गैंग मुनव्वर की जान के पीछे क्यों पड़ी है वो अभी तक साफ़ नहीं हो पाया है. लेकिन ऐसा कहा जा रहा है कि पिछले कुछ वर्षों में, फारुकी पर हिंदू समूहों द्वारा आरोप लगाए गए है और ऐसा दावा किया गया है कि उन्होंने अपने एक शो के दौरान उनकी भावनाओं को नुकसान पहुंचाया था। हालांकि मुनव्वर ने इन बातों को गलत बताया है.
इसके बाद ‘बिग बॉस 17’ के विजेता मुनव्वर फारुकी की सुरक्षा को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं। वहीं पुलिस द्वारा यह भी बताया गया कि शूटर से उन्हें जानकारी दी कि एक होटल में जहां वह रुकने वाले थे वहां पर मुनव्वर का इंतज़ार किया जा रहा था और होटल पर नज़र रखी जा रही थी. इस दौरान उनका एलवीश यादव के साथ मैच देखने का कार्यक्रम था. इसके तुरंत बाद उनको दिल्ली वापस बुलाया गया और उन्हें सतर्क किया गया. बता दें लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर पहले से ही बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान थे और अब मुनव्वर फारुकी का नाम भी सामने आ रहा है.
ये भी पढ़ें: कैंसर का इलाज करवा रही हिना खान की झड़ी सारी पलकें, आँखे हुई नम