नई दिल्ली : दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Late Sushant Singh Rajput) 14 जून 2020 को उनका शव मुंबई वाले फ्लैट में पंखे से लटका मिला था. आज वह हमारे बीच में नहीं है। लेकिन उनकी यादें आज भी फैंस के दिलों में जिन्दा है। दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) का आज जन्मदिन है। उनके करियर की पांच बेहतरीन फिल्मों के बारे में बताएंगे। जिस फिल्म को बना कर वह स्टार बन चुके थे।
सुशांत सिंह का जनम 21 जनवरी 1986 को पटना में हुआ था. इनके पिता का नाम कृष्णा कुमार सिंह और माता का नाम उषा सिंह था। एक्टर पांच भाई-बहनों में सबसे छोटे थे और उनका उपनाम गुलशन था। इनकी बहनों में से एक, मितु सिंह, राज्य स्तरीय क्रिकेटर हैं। इनकी माँ के मौत के बाद पूरा परिवार टूट गया था और पटना से दिल्ली बस गया था।
दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह एक भारतीय अभिनेता थे। एक्टर ने अपने करियर की शुरुआत टेलीविजन के सीरियल्स से की थी। उनका पहला शो स्टार प्लस का रोमांटिक ड्रामा “किस देश में है मेरा दिल” था, उसके बाद ज़ी टीवी के सबसे लोकप्रिय शो पवित्र रिश्ता में मानव के किरदार में दिखे थे। उसके बाद उन्होंने अपने फ़िल्मी करियर की ओर पहला कदम बढ़ाया था।
पहली फिल्म एक्टर की 2013 में आई फ़िल्म काई पो चे थी । इसके बाद उन्होंने शुद्ध देसी रोमांस, पीके, डिटेक्टिव ब्योमकेश बक्शी में काम किया।सबसे बड़ी फ़िल्म एम॰ एस॰ धोनी: द अनटॉल्ड स्टोरी में उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी की मुख्य भूमिका निभाई, उन्हें अवार्ड्स भी मिले थे।
काई पो चे (Kai Po Che) सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput ) की पहली फिल्म थी। इस फिल्म से उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा था. इस फिल्म में सुशांत के साथ राजकुमार राव और अमित साध भी मुख्य भूमिका में दिखे थे.जिसमे की एक्टर ने इस फिल्म में क्रिकेटर का रोल निभाया थी. इस फिल्म में लोगों ने उनकी एक्टिंग को खूब पसंद किया था। इस फिल्म के लिए उन्हें कई अवार्ड्स भी मिले थे.
भारत के सबसे सफलतम क्रिकेट कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के जीवन पर बनी एमएस धोनी- द अनटोल्ड स्टोरी फिल्म के लिए सुशांत ने बहुत ज्यादा मेहनत की थी. जब ये फिल्म बड़े परदे पर आई तब सबका यही कहना था कि सुशांत से बेहतर इस किरदार को कोई नहीं निभा पाता. एक्टर सुशांत के जीवन की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक है. इसी फिल्म के बाद सुशांत बॉलीवुड के स्टार एक्टर बन चुके थे.
सोनचिरैया 2019 में रिलीज हुई ये फिल्म बहुत कम बजट में बनी फिल्म थी. इस फिल्म को लोगों ने ज्यादा पसंद नहीं किया था. लेकिन एक्टर ने इस फिल्म में एक डाकू का किरदार निभाया था. इसको अभिषेक चौबे ने निर्देशित किया था. इस फिल्म में एक्टर के साथ कई बड़े कलाकार भी थे जिनमें मनोज बाजपाई, आशुतोष राणा, रणवीर शोरे और भूमि पेडनेकर प्रमुख किरदार में थे.
डिटेक्टिव ब्योमकेश बख्शी सिर्फ सुशांत सिंह राजपूत की नहीं बल्कि बॉलीवुड की भी सबसे अंडररेटेड फिल्मों में से एक रही. इस फिल्म में एक्टर ने बंगाली जासूस ब्योमकेश बख्शी का किरदार निभाया था. इस फिल्म को दिबाकर बनर्जी ने डायरेक्ट किया था. यह फिल्म यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्म थी. इस फिल्म को फैंस और दर्शकों द्वारा खूब प्यार मिला था और एक अभिनेता के तौर पर एक्टर को नई पहचान मिली थी.
छिछोरे फिल्म रिलीज़ होते ही एक्टर की बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था. ये सुशांत की सबसे सफल फिल्मों में से एक रही थी. यहाँ तक की साल 2019 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी. इस फिल्म को ‘दंगल’ फेम निर्देशक नितेश तिवारी ने डायरेक्ट किया था. इस फिल्म के बाद ही दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मृत्यु हो गई थी. दरअसल उनकी आखिरी फिल्म 2020 में आई ‘दिल बेचारा’ थी जो एक्टर के मृत्यु के बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज़ जी गई थी।
अमेरिका के लॉस एंजेलिस के जंगलों में लगी आग ने पूरे अमेरिका में तबाही मचा…
अमेरिका के लॉस एंजिल्स के आसपास के जंगलों में गुरुवार को लगी आग देखते-देखते पूरे…
लॉस एंजिलिस की आबादी 1 करोड़ से अधिक है। यह अमेरिका के सबसे घनी आबादी…
समुद्र तट के किनारे हवाई पट्टी पर उतरते समय विमान में अचानक विस्फोट हो गया…
दिल्ली एनसीआर में GRAP-3 लागू करने का मकसद प्रदूषण से बिगड़े हालात को बेकाबू होने…
महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां…