बॉलीवुड डेस्क,मुंबई: संगीतकार लता मंगेशकर के अस्पताल में भर्ती होने की खबर सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रही थी. इस बीच लता को खुद ट्वीट कर अपनी हेल्थ की जानकारी अपने फैंस के बीच साझा करनी पड़ी. लता ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर ट्वीट करते हुए लिखा कि उनकी सेहत एकदम सही है. साथ ही उन्होंने लिखा कि उनकी हेल्थ को लेकर सोशल साइट पर रुमर्स उठ रही हैं जो बिल्कुल गलत है.
लता मंगेशकर ने कई फिल्मों के लिए गाना गाया है इसमें वीरा जारा, रंग दे बसंती,पेज-3 है. लता मंगेशकर का कहना है कि आजकल सभी गानों पर चल रहा मिक्सअप ट्रेंड से वह बहेद दुखी होती हैं. इंदौर में जन्मी लता के सॉन्ग के काफी दर्शक दीवाने हैं. अपनी बहन आशा भोंसले के साथ लता ने बहुत सॉन्ग गाए हैं जिसे काफी संख्या में दर्शक पसंद करते है आज भी लता अपनी जादूई आवाज के जलवे बिखेर रही हैं.
लता बचपन से ही गायिका बनना चाहती थी और फिर 1949 में लता को पहला मौका मिला फ़िल्म महल में उन्होंने आएगा आनेवाला गीत गया. ये गीत चर्चित अभिनेत्री मधुबाला पर फ़िल्माया गया था। यह फ़िल्म बहुत सफल रही थी और लता तथा मधुबाला दोनों के लिये बहुत अ्च्छी साबित हुई। इसके बाद लता ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और सफलता के मुकाम पर पहुंच गई.
Independence Day: 72वें स्वतंत्रता दिवस पर सुने ये 10 सुपरहिट देशभक्ति सॉन्ग
भारत में बेंगलुरु में 2, नागपुर में 2, तमिलनाडु में 2 और अहमदाबाद में 1…
पूर्व भारतीय टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा अब अपने बेटे की परवरिश में व्यस्त नजर आ…
सीएम आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि आज आगामी विधानसभा चुनावों की तारीखों की…
आरोपी युवक पड़ोस का रहने वाला है। लड़की उसे पहले जानती थी। इस बात का…
गिरफ्तारी के 15 घंटे के बाद बिना शर्त जमानत मिलने के बाद जनसुराज के संस्थापक…
2020 विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों की घोषणा 6 जनवरी को हुई थी। सभी 70…