Lata Mangeshkar Hospitalized Rumours: लता मंगेशकर की तबीयत खराब होने की खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थी जिसे लता ने अपने ट्वीट से सभी को इस खबर को मात्र अफवाह होने की बात कही और अपने मंगल होने की जानकारी साझा की.
बॉलीवुड डेस्क,मुंबई: संगीतकार लता मंगेशकर के अस्पताल में भर्ती होने की खबर सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रही थी. इस बीच लता को खुद ट्वीट कर अपनी हेल्थ की जानकारी अपने फैंस के बीच साझा करनी पड़ी. लता ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर ट्वीट करते हुए लिखा कि उनकी सेहत एकदम सही है. साथ ही उन्होंने लिखा कि उनकी हेल्थ को लेकर सोशल साइट पर रुमर्स उठ रही हैं जो बिल्कुल गलत है.
लता मंगेशकर ने कई फिल्मों के लिए गाना गाया है इसमें वीरा जारा, रंग दे बसंती,पेज-3 है. लता मंगेशकर का कहना है कि आजकल सभी गानों पर चल रहा मिक्सअप ट्रेंड से वह बहेद दुखी होती हैं. इंदौर में जन्मी लता के सॉन्ग के काफी दर्शक दीवाने हैं. अपनी बहन आशा भोंसले के साथ लता ने बहुत सॉन्ग गाए हैं जिसे काफी संख्या में दर्शक पसंद करते है आज भी लता अपनी जादूई आवाज के जलवे बिखेर रही हैं.
https://www.youtube.com/watch?v=a1CrG-lv2Bk
Namaskar. Meri sehat ke baare mein kuch afwaahein uth rahi hain Lekin aap in par vishwas na karein. Main bilkul swasth hun aur apne ghar mein hun.
— Lata Mangeshkar (@mangeshkarlata) December 14, 2018
लता बचपन से ही गायिका बनना चाहती थी और फिर 1949 में लता को पहला मौका मिला फ़िल्म महल में उन्होंने आएगा आनेवाला गीत गया. ये गीत चर्चित अभिनेत्री मधुबाला पर फ़िल्माया गया था। यह फ़िल्म बहुत सफल रही थी और लता तथा मधुबाला दोनों के लिये बहुत अ्च्छी साबित हुई। इसके बाद लता ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और सफलता के मुकाम पर पहुंच गई.
Independence Day: 72वें स्वतंत्रता दिवस पर सुने ये 10 सुपरहिट देशभक्ति सॉन्ग