Lata Mangeshkar Passed Away नई दिल्ली : शनिवार के दिन जैसे ही लता मंगेशकर की अचानक तबीयत बिगड़ने की खबर सामने आई तो दुनियाभर में फैंस बहुत ज्यादा परेशान हो गए. वहीं, बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर लता मंगेशकर की सेहत का हाल जानने के लिए शनिवार की रात हॉस्पिटल पहुंचीं. हॉस्पिटल के बाहर से श्रद्धा […]
नई दिल्ली : शनिवार के दिन जैसे ही लता मंगेशकर की अचानक तबीयत बिगड़ने की खबर सामने आई तो दुनियाभर में फैंस बहुत ज्यादा परेशान हो गए. वहीं, बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर लता मंगेशकर की सेहत का हाल जानने के लिए शनिवार की रात हॉस्पिटल पहुंचीं. हॉस्पिटल के बाहर से श्रद्धा कपूर की फोटोज और वीडियोज वायरल हो रही थी। लेकिन रविवार की सुबह लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar Passed Away) ने देश और दुनिया को अलविदा कह दिया.
दूनिया के करोड़ों फैंस इस समय महान सिंगर लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar)के जल्द ठीक होने की दुआएं रहे थे. अपने फैंस के दिलों पर राज करने वाली लता मंगेशकर अब दुनिया को अलविदा कह दी है. लता मंगेशकर मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में ली आखिरी सांस, जहां पर उनका इलाज चल रहा था. शनिवार रात बॉलीवुड श्रद्धा कपूर लता मंगेशकर से मिलने हॉस्पिटल पहुंची थीं. श्रद्धा कपूर की नम आँखों के पीछे छिपा था दर्द।
एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर से पहले छोटी आशा भोसले (Asha Bhosle) अपनी बहन से मिलने हॉस्पिटल गई थीं. लता दीदी से मिलने के बाद आशा भोसले मीडिया को दीदी की तबियत के बारे में बता रही थी. वो कह रही थी डॉक्टर्स ने कहा है कि वो अब नार्मल हैं और उनकी (Lata Mangeshkar) तबीयत में धीरे धीरे सुधार होता दिख रहा है. आशा भोसले (Asha Bhosle) के इस बयान को सुनकर लता मंगेशकर के करोड़ों फैंस के चेहरे खुशी झलक उठी थी.
शनिवार दिन डॉक्टरों ने बताया कि लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) की तबियत फिर से खराब हो गयी है। जैसे ही खबर मिली लाखों करोड़ो फैंस मायूस हो गए। यह खबर सुनकर दिग्गज सिंगर आशा भोसले लता दीदी से मिलने हॉस्पिटल पहुंच गयी थी। जैसे ही लता दीदी से मिलकर आई आशा भोसले तो उन्होंने मीडिया से बातचीत की.
उन्होंने मीडिया को बताया की उनकी तबियत में धीरे धीरे सुधार हो रहा है. लेकिन रविवार के दिन सुबह ही लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar Passed Away) ने देश और दुनिया को अलविदा कह दिया।
लता मंगेशकर ने अपने खूबसूरत गानों से लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाई थी. भले ही दिग्गज सिंगर लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar Passed Away) आज हमारे बीच में नहीं है लेकिन उनकी यादे और गाये हुए गाने हमेशा दिलों में जिन्दा रहेगी। 8 जनवरी को लता मंगेशकर कोरोना से संक्रमित हो गई थीं
उसी समय उनको हॉस्पिटल में एडमिट करा दिया गया था, तब से ही उनका हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था. दिग्गज सिंगर लगातार बेस्ट डॉक्टर्स की टीम की निगरानी में थी. डॉक्टर्स समय-समय पर उनकी हेल्थ अपडेट फैंस के साथ शेयर कर रहे थे.
दिग्गज सिंगर लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar Passed Away) हमारे बीच अब नहीं रही। लता मंगेशकर के निधन से सभी रिश्तेदार और फैंस की आँखे नम है. वहीँ दूसरी तरफ बॉलीवुड इंडस्ट्री में शोक की लहर छाई गई है. उनके जाने से सबकी आँखें नम है। भले ही आज दिग्गज सिंगर लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar Passed Away) हमारे बीच नहीं रही, लेकिन अपने गाए हुए गानों की वजह से लता मंगेशकर हमेशा दिलों में जिन्दा रहेंगी।