Lata Mangeshkar Health Highlights: लता मंगेशकर अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं. चार दिन पहले उन्हें सांस में तकलीफ की शिकायत के बाद उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है. मशहूर सिंगर लता मंगेशकर को आईसीयू में वेंटिलेटर पर रखा गया है. ताजा अपडेट के मुताबिक गुरुवार को 90 साल की लता दीदी की हालत में सुधार आ रहा है. देशभर में लता मंगेशकर के प्रशंसक उनके जल्दी ठीक होने और लंबी उम्र की कामना कर रहे हैं.
बता दें कि,लता मंगेशकर को सोमवार सुबह सांस लेने में तकलीफ की शिकायत आई थी, जो समय-दर-समय बढ़ती गई, जिसके बाद दोपहर दो बजे उन्हें ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल ले जाया गया और आईसीयू में एडमिट कराया गया. इसके कुछ ही घंटे बाद वह वापस घर आ गई थी. लेकिन उनकी हालत फिर से बिगड़ी और उन्हें दोबारा हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया. लता दीदी को पिछले चार दिनों से वेंटिलेटर पर रखा गया है. फिलहाल बताया जा रहा है कि उनका स्वास्थ्य ठीक है.
यहां पढ़ें Lata Mangeshkar Health Update LIVE:
शुक्रवार सुबह 10:30 बजे- सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर की हालत में सुधार हो रही है और उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना के लिए देशभर में दुआएं हो रही हैं. लता दी फिलहाल डॉक्टरों की निगरानी में हैं और उनके परिजनों ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी है कि लता दी की स्थिति बेहतर हो रही है.
गुरुवार रात 11:30 बजे– लता मंगेशकर के गाने के साथ साथ सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती है. वह हर पर्व त्यौहार पर देशवासियों को बधाई देना नहीं भूलती. हाल ही में लता दीदी ने ट्विटर पर अपनी भांजी पद्मिनी कोल्हापुरे का फिल्म पानीपत से पहला लुक भी शेयर किया.
Namaskar. Meri bhaanji Padmini Kolhapure ek bahut acchi kalakar hai aur ab woh Panipat is film mein Gopika bai ka kirdaar nibha rahi hai. Main Padmini ko aashirwad deti hun aur Ashutosh aur unki team ko shubhkaamanayein deti hun. pic.twitter.com/bTZJMUjdYq
— Lata Mangeshkar (@mangeshkarlata) November 10, 2019
11:05 लता मंगेशकर के ट्विटर अकाउंट से उनकी टीम ने बताया कि लता दीदी की हालत स्थिर है और उनकी तबियत में सुधार हो रहा है. आपकी चिंता, प्यार और प्रार्थना के लिए आप सब का धन्यवाद.
Lata didi is stable..and recovering…
We thank each one of you, for your concern, care and prayers!
— Lata Mangeshkar (@mangeshkarlata) November 14, 2019
10:55 लता मंगेशकर के पांच सदाबहार गाने
ये कहां आ गए हम
लग जा गले
https://www.youtube.com/watch?v=TFr6G5zveS8
अजीब दास्तां है ये
तेरे बिना जिंदगी से कोई
यारा सीली
10:45 लता मंगेशकर की पहली कमाई थी 25 रुपये
लता मंगेशकर को उनके पहले गाने के लिए मिले थे 25 रुपये. पहली बार लता दीदी ने मराठी फिल्म किती हसाल (1942) के लिए एक गाना गाया, जिसके लिए उन्हें 25 रुपये दिए गए थे. लता दीदी इसे ही अपनी पहली कमाई मानती है.
10:35 फिल्म निर्देशक, लेखक और निर्माता मधुर भंडारकर ने ट्वीट कर कहा- अभी लता ताई के परिवार से बात हुई. लंता मंगेशकर ताई की हालत स्थिर है और वह ठीक हो रही है. मेरा विनम्र अनुरोध है कि आधारहीन अफवाहें ना फैलाएं और उनके स्वास्थ्य की कामना करें.
Just spoke to the family. #LataMangeshkar tai is stable and recovering. My humble request, not to spread baseless rumours and pray for @mangeshkarlata speedy recovery. 🙏
— Madhur Bhandarkar (@imbhandarkar) November 14, 2019
10:25 सोशल मीडिया पर फैल रही लता मंगेशकर के निधन की गलत खबर.
10:10 लता मंगेशकर की हालत अब स्थिर है. उनकी टीम ने गुजारिश की है कि उन्हें लेकर किसी भी तरह की अफवाह ना फैलाएं और लता दीदी की अच्छी सेहत के लिए कामना करें.
9:45 लता मंगेशकर की टीम ने बयान जारी कर कहा है कि लता दीदी की हालत स्थिर है और सेहत धीरे-धीरे सुधार हो रहा है.
Statement from #LataMangeshkar's team: Lata didi is stable and getting better. Request to please do not heed to needless rumours and react. Let us all collectively pray for her long life instead. (file pic) pic.twitter.com/L3Ca0lavUc
— ANI (@ANI) November 14, 2019
9:15 परिवार के लोगों ने लता दीदी की हालत को लेकर दी जानकारी- फिलहाल लता मंगेशकर की हालत ठीक है और हम उन्हें घर लाने का इंतजार कर रहे हैं. आपलोगों की दुआओं और प्रार्थनाओं के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद.